हत्याकांड के चार अभियुक्तों के घर पुलिस ने चस्पाया इश्तेहार

हत्याकांड के चार अभियुक्तों के घर पुलिस ने चस्पाया इश्तेहार

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 7:32 PM
an image

धोरैया. धनकुंड पुलिस ने थाना क्षेत्र के कटहरा गांव में शनिवार को हत्याकांड के चार नामजद अभियुक्तों के घर इश्तेहार चस्पाया गया. धनकुंड थानाध्यक्ष छोटू कुमार ने बताया कि हत्याकांड के नामजद अभियुक्त कटहरा गांव निवासी फंटूश यादव, गुलशन यादव, जयराम यादव तथा नीरज यादव के घर पर इश्तेहार चस्पा किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि धनकुंड पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है, लेकिन सारे अभियुक्त घर छोड़कर फरार हैं. अभियुक्त ना ही कोर्ट में सरेंडर कर रहे हैं और ना ही थाना में. थानाध्यक्ष ने बताया कि इश्तेहार उपरांत भी अगर नामजद अभियुक्त सरेंडर नहीं करते हैं तो उनके घर की कुर्की जब्ती की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version