नीतीश सरकार में अधिकारियों का जंगलराज झेल रही है जनता : प्रदेश अध्यक्ष
नीतीश सरकार में अधिकारियों का जंगलराज झेल रही है जनता : प्रदेश अध्यक्ष
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/file_2024-12-22T18-26-04-1024x677.jpeg)
बांका. विगत 2005 के पूर्व सूबे के लोगों ने जंगलराज को देखा. फिलवक्त जनता अधिकारियों का जंगलराज झेल रही है. वर्तमान सरकार ने आपके और बच्चों के लिए कुछ नहीं किया. तीन-चार ब्यूरोक्रेट नीतीश सरकार चला रहे हैं. पहले राजनीति में कोई विकल्प नहीं था. अब जन सुराज जनता के लिए विकल्प के रूप में मौजूद है. उक्त बातें पहली बार बांका पहुंचे जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कही. इसके पूर्व उन्होंने शहर के आंबेडकर चौंक व गांधीा चौंक पर स्थित आंबेडकर व बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जिसके बाद शहर स्थित संतोष कंप्लैक्स में हर घर जन सुराज को लेकर कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए. कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जन सुराज सूबे के सभी 243 सीओ पर चुनाव लडेगी. इसके लिए कार्यकर्ताओं को अभी से ही संगठन को और मजबूत करने की बात कही. आगामी 31 जनवरी तक सभी पंचायतों में बूथ कमेटी बनाने एवं प्रत्येक बूथ पर 4 महिला समेत 10-10 कार्यकर्ता को क्रियाशील करने का टास्क सौंपा. कार्यकर्ताओं को आगामी विस चुनाव के बावत टिप्स देते हुए पार्टी के सिद्धांतों के बारें में विस्तार से चर्चा की. इस मौके पर राकेश रंजन, पंकज यादव, पवन पंजीयारा, राकेश रजक, गौतम कुमार ठाकुर सहित दर्जनों युवाओं ने पार्टी का दामन थामा. कार्यक्रम के पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें मंदार मोमेंटों भेंट किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व समापन पार्टी जिलाध्यक्ष सुजाता वैद्य ने दुष्यंत की कविता पढ़कर किया. इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष ललन यादव, प्रदेश सचिव संजय चौहान, प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य रेखा सोरेन, कार्यसमिति सदस्य चंदन सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष संतोष सिंह, जिला महासचिव रवि मिश्रा, लखनलाल पाठक, कृष्णदेव उर्फ ललन, काशीनाथ चौधरी, पंकज दास, बलजीत सिंह बिट्टू, रणवीर यादव, अभिनय सिंह, तुलसी रजक, हेमलता जयसवाल, गौरी देवी, मो. तौसीफ सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है