चोरी की बैटरी खरीदने के आरोप में एक गिरफ्तार

चोरी की बैटरी खरीदने के आरोप में एक गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 9:04 PM

अमरपुर. शहर के एक व्यवसाई को चोरी की बैटरी खरीदने के आरोप में भागलपुर ईशाकचक थाने की पुलिस ने हिरासत में लिया. मामले को लेकर ईशाकचक थाना से पहुंचे एसआई रौशन कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व ईशाकचक थाना क्षेत्र निवासी माया देवी का ई रिक्शा चोरी हो गयी थी. जिसमें भागलपुर जिला के सजौर थाना क्षेत्र के झिटकिया गांव निवासी रूपेश कुमार के घर से बरामद कर लिया गया. ई रिक्शा की चार बैटरी गायब थी. मौके से ई रिक्शा चोर रूपेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार चोर ने अमरपुर शहर एक दुकान में चोरी की बैटरी का बिक्री करने की बात कही. जिसकी सत्यापन करने चोर को साथ लेकर पहुंची पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version