सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए अधिकारियों ने दिया अल्टीमेटम

महुआ पंचायत के वार्ड नंबर 11 महुआडीह गांव में जल नल योजना के लिए चयनित सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्देश अधिकारी ने दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 5:34 PM

बाराहाट. प्रखंड क्षेत्र के महुआ पंचायत के वार्ड नंबर 11 महुआडीह गांव में जल नल योजना के लिए चयनित सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्देश अधिकारी ने दिया है. ऐसा नहीं करने पर अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन ने कार्रवाई करने की चेतावनी दी. जानकारी के अनुसार महुआ पंचायत के वार्ड नंबर 11 पर मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल का निर्माण होना है. इस जमीन पर ग्रामीणों ने कब्जा कर रखा था. इसी कड़ी में मंगलवार को अंचलाधिकारी विकास कुमार एवं बीपीआरओ अवधेश कुमार सिंह ने स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को उक्त भूमि से अविलंब अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. वहीं अधिकारी का काफिला प्रखंड के खड़हारा पंचायत के खडहारा गांव पहुंचकर पंचायत सरकार भवन एवं डब्लू पी यू निर्माण को लेकर स्थल का निरीक्षण करते हुए भूमि का चयन किया गया. इस संबंध में सीओ ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में प्रखंड के महुआ पंचायत के वार्ड नंबर 11 एवं खडहारा में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर जमीन को चिह्नित किया गया. जबकि महुआडीह में नल जल निर्माण कार्य को लेकर भी स्थल का निरीक्षण किया गया. अतिक्रमण किए हुए सरकारी जमीन को दो दिनों के अंदर खाली करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version