नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने कूड़ा कचरा लेकर किया प्रदर्शन
नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने कूड़ा कचरा लेकर किया प्रदर्शन
बौंसी. नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को एक माह का मानदेय भुगतान नहीं होने से कार्यालय परिसर के बाहर मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ. संवेदक कर्मी मोनू सिंह के साथ-साथ 50 से ज्यादा की संख्या में सफाई कर्मी नगर पंचायत कार्यालय के समीप ट्रैक्टर पर मृत मवेशी और कूड़ा कचरा लेकर विरोध करने पहुंचे. सफाई कर्मियों ने बताया कि हर बार मानदेय भुगतान में हम लोगों को परेशानी होती है. जानकारी हो कि अब तक आधे दर्जन बार सफाई कर्मियों ने कभी धरना प्रदर्शन दिया तो कभी हड़ताल किया है. मानदेय भुगतान नहीं होने पर संवेदक कर्मी और कार्यपालक पदाधिकारी के बीच कहा सुनी भी हुई. नगर अध्यक्ष और ईओ के बीच भी मामले को लेकर नोक-झोंक हुई. कार्यपालक पदाधिकारी नेहा रानी ने बताया कि सितंबर महीने में सफाई संवेदक कर्मी के द्वारा ईपीएफ यूएन नंबर गलत तरीके से पेश किया गया था. सफाई कर्मियों का ईपीएफ यूएन नंबर पुनः उपलब्ध कराने के बाद संवेदक को अक्टूबर एवं नवंबर का भुगतान किया जायेगा. बताया गया कि नंबर उपलब्ध नहीं होने पर वेतन भुगतान सफाई कर्मियों के खाते में किया जायेगा. आरोप लगाया गया है कि 85 सफाई कर्मी ही सफाई का काम कर रहे हैं जबकि 108 सफाई कर्मी का भुगतान किया जा रहा था. दूसरी ओर संवेदक को भुगतान को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष कोमल भारती से ईओ द्वारा मंतव्य मांगा गया. इस मामले में भी दोनों के बीच कहा सुनी हुई. नगर अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पिछले 5 माह से नगर पंचायत क्षेत्र में क्या हो रहा है इसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं दी जा रही है. जबकि पूर्व में संवेदक को हटाने के लिए अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षदों के द्वारा पत्राचार भी किया गया था. सफाई में कटौती कर भुगतान करने की बात भी कही गयी थी. हालांकि काफी शोर शराबा और हंगामा के बाद नगर अध्यक्ष और ईओ के मान मनोब्बल के बाद सफाई कर्मी अपने कार्य पर लौट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है