27.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 12:48 pm
27.1 C
Ranchi
HomeBiharBankaसर्पदंश से मुंगेर निवासी छात्रा की मौत, परिजनों में कोहराम

सर्पदंश से मुंगेर निवासी छात्रा की मौत, परिजनों में कोहराम

- Advertisment -

शंभुगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्णपुर गांव में नाना के घर रहकर पढ़ाई कर रही छात्रा का सर्पदंश के बाद इलाज के दौरान मायागंज भागलपुर में मौत हो गयी. मृतक छात्रा मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव के नयन मंडल की 15 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी है. वह अपने ननिहाल क्षेत्र के कर्णपुर गांव अपने नाना गिरो मंडल के घर पर रहकर दशम वर्ग में पढ़ाई कर रही थी. परिजनों ने बताया कि सोनम शनिवार की रात में खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गयी. सोये अवस्था में ही उसे सर्प ने डंस लिया. इसके बाद सोनम को इसका पता नहीं चला. जब रविवार की सुबह करीब 10 बजे उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने आनन-फानन में सीएचसी शंभुगंज में भर्ती कराया. इसके बाद अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफर कर दिया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि मृतक सोनम तीन बहनों में सबसे बड़ी थी. इस घटना के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया. उसकी नानी मीना देवी, मां रेश्मा देवी, नाना गिरो मंडल, पिता नयन सिंह एवं दो छोटी-छोटी बहनें सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

शंभुगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्णपुर गांव में नाना के घर रहकर पढ़ाई कर रही छात्रा का सर्पदंश के बाद इलाज के दौरान मायागंज भागलपुर में मौत हो गयी. मृतक छात्रा मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव के नयन मंडल की 15 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी है. वह अपने ननिहाल क्षेत्र के कर्णपुर गांव अपने नाना गिरो मंडल के घर पर रहकर दशम वर्ग में पढ़ाई कर रही थी. परिजनों ने बताया कि सोनम शनिवार की रात में खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गयी. सोये अवस्था में ही उसे सर्प ने डंस लिया. इसके बाद सोनम को इसका पता नहीं चला. जब रविवार की सुबह करीब 10 बजे उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने आनन-फानन में सीएचसी शंभुगंज में भर्ती कराया. इसके बाद अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफर कर दिया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि मृतक सोनम तीन बहनों में सबसे बड़ी थी. इस घटना के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया. उसकी नानी मीना देवी, मां रेश्मा देवी, नाना गिरो मंडल, पिता नयन सिंह एवं दो छोटी-छोटी बहनें सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें