डीडीसी ने महिलाओं की आजीविका व आर्थिक सशक्तीकरण का दिया निर्देश

डीडीसी ने महिलाओं की आजीविका व आर्थिक सशक्तीकरण का दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 6:58 PM

बांकाः उपविकास आयुक्त अंजनि कुमार की अध्यक्षता में जीविका की मासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक में विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति पर चर्चा कर महिलाओं की आजीविका और आर्थिक सशक्तीकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. डीडीसी ने मुख्य रूप से मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा की तैयारी के लिए निर्देशित किया. कहा कि बैंकिंग के निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार नये समूहों का गठन किया जाय और सभी गठित समूहों के बचत खातों को समयबद्ध रूप से खोलने की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाय. डीडीसी ने कहा कि एनपीए प्रबंधन यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी समूह गैर निष्पादित संपत्ति की स्थिति में नहीं पहुंच जाय. सदस्यों को बकरी पालन, मुर्गी पालन, गाय पालन जैसे व्यावसायिक रोजगार से जोड़कर उनके लिए रोजगार के अवसर बढ़ाया जाय. एसजीवाई से जुड़ी महिलाओं की आजीविका सुनिश्चित की जाय. साथ ही उन्हें देसी शराब और ताड़ी के उत्पादन, बिक्री और उपयोग से रोकने के लिए भी जागरूक किया जाय. उपविकास आयुक्त ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों व कर्मियों को निर्देशित किया कि सभी लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाय और हर स्तर पर महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version