स्नान करने गयी कुआं में गिरने से लड़की की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
परिजनों में मचा कोहराम
अमरपुर. थाना क्षेत्र के लौगांय गांव के महादलित टोला में स्नान करने गयी कुंआ में गिरने से 13 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गयी. मृतका उक्त गांव निवासी कनकु हरिजन की पुत्री स्वीटी कुमारी बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी कनकु हरिजन की पुत्री स्वीटी कुमारी गांव के ही लखन हरिजन के घर के समीप अवस्थित कुंआ पर स्नान करने गयी थी. काफी देर तक जब वह घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरु कर दी. इसी दौरान परिजनों ने जब कुंआ में झांककर देखा तो कुंए में ही उक्त स्वीटी औंधी मुंह पड़ी हुई थी. परिजनों के द्वारा शोर मचाने पर काफी संख्या में ग्रामीण कुंआ के समीप इकट्ठा हो गये. ग्रामीणों की मदद से उसे कुंआ से बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक उनकी की मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका की मां समेत अन्य परिजनों का करूण रूदन देखकर मौजूद ग्रामीणो की भी आंखे नम हो गयी. ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना थाने में दिया गया. सूचना मिलते ही दारोगा राहुल कुमार व आकाश आर्यन दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. मौके पर पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेते हुये पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मृतका के परिजन के बयान पर यूडी केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है