मारपीट एवं छेड़खानी के मामले को लेकर दर्ज कराई प्राथमिकी
मारपीट एवं छेड़खानी के मामले को लेकर दर्ज कराई प्राथमिकी
बेलहर. थाना क्षेत्र के खुटहरी गांव निवासी महिला ने थाना में लिखित आवेदन देकर मदन कुमार, जगदीश साह, रेखा देवी, गुंजन देवी, पूजा देवी के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित ने कहा, बच्चों के साथ अपने कमरे में सो रही थी तभी देर रात में अंधेरे का फायदा उठाकर मदन कुमार मेरे कमरे में घुसकर मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगा. जब मेरी नींद खुली तो मैं जोर-जोर से चिल्लाने लगी. तब मदन कुमार वहां से भाग गया. हल्ला सुनकर उक्त व्यक्ति मेरे कमरे के पास आए. जब उन सभी से मदन कुमार के बारे में बताया तो मेरे साथ गाली गलौज व मारपीट कर जख्मी कर दिया. जिससे मैं बेहोश हो गयी. इसी क्रम में उक्त व्यक्ति ने मेरे गले से सोने की चैन एवं मंगलसूत्र छीन ली. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है