अमरपुर. थाना क्षेत्र के कासपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में एक युवक जख्मी हो गया. जख्मी गुड्डु यादव का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया. मामले को लेकर अस्पताल में इलाजरत जख्मी युवक ने बताया कि कुछ माह पूर्व उनके पड़ोसी प्रकाश यादव का मोबाइल चोरी हो गया था. जिसको लेकर आये दिन प्रकाश यादव उन्हें प्रताड़ित करता आ रहा था. शुक्रवार की दोपहर उनके छोटे भाई की पत्नी पूजा देवी बहियार जा रही थी तभी रास्ते में प्रकाश यादव उनके भाई की पत्नी को रोककर गाली गलौज करने लगा. सूचना मिलने पर बीच-बचाव करने गया तो प्रकाश यादव अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर लाठी-डंडा से प्रहार करते हुए उन्हें जख्मी कर दिया. मामले की सूचना जख्मी के परिजनों ने डायल 112 नंबर पर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और उपचार के लिए जख्मी को रेफरल अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं पीड़ित ने थाना में लिखित आवेदन दिया है.
पुत्र ने अपनी वृद्ध मां को पीटकर किया जख्मी
अमरपुर. थाना क्षेत्र के केंदुआर गांव में कलियुगी पुत्र के द्वारा अपनी वृद्ध मां को पीटकर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है. जख्मी सुमित्रा देवी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया. मामले को लेकर जख्मी वृद्ध महिला ने बताया कि उनके बड़े पुत्र विशन दास ने कर्ज के तौर पर उनसे 12 हजार रुपया लिया था. जरूरी काम पड़ने पर जब वे पैसे की तगादा अपने पुत्र से किया तो पुत्र वधु ने उन्हें गाली-गलौज करने लगा. जिसका विरोध करने पर उनके पुत्र विलास दास एवं उनकी पत्नी ने पीटकर जख्मी कर दिया. महिला ने बताया कि उन्हें पांच पुत्र है सभी पुत्र अलग-अलग रहते हैं. वे अपने छोटे पुत्र के साथ रहती आ रही है. महिला ने बताया कि छोटे पुत्र के अलावे कोई पुत्र उनकी परवरिश के लिए पैसा नहीं देता है. मामले को लेकर महिला ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है