बौंसी और पापहारिणी मेला में 13 जगहों पर लगाये जायेंगे ड्रॉप गेट
स्थानीय कलाकारों के साथ साथ सलमान अली, पवनदीप ,कुमार शानू ,कादरी ब्रदर्स जैसे कलाकारों में किसी एक को बुलाने की हो रही तैयारी
स्थानीय कलाकारों के साथ साथ सलमान अली, पवनदीप ,कुमार शानू ,कादरी ब्रदर्स जैसे कलाकारों को बुलाने की हो रही तैयारी बौंसी. मंदार महोत्सव सह बौंसी मेले में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था व बेहतर पार्किंग के साथ-साथ अन्य तैयारियां को लेकर सोमवार को एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक की गयी. मंदार तराई स्थित पर्यटन गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में एसडीएम अविनाश कुमार ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमारी अर्चना, ट्रैफिक डीएसपी नीरज कुमार सहित अन्य को आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में बताया गया कि बौंसी और पापहारिणी मेला में छोटे-बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. इसके लिए जगह-जगह पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी. सरकारी पार्किंग के साथ-साथ प्राइवेट पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. जहां शुल्क देकर लोग अपने वाहन को रख पायेंगे. साथ ही बड़ी एवं छोटी वाहनों का रूट बदलकर उनका परिचालन कराया जायेगा. बैठक में बताया गया कि महाराणा बांध, कामधेनु मंदिर, बंशीपुर, गांधी चौक सहित 13 जगह पर ड्रॉप गेट बनाया जायेगा. जहां से मेला परिसर में वाहन प्रवेश नहीं कर पायेंगे. वाहन पार्किंग के लिए ब्लॉक मोड़ के समीप खाली मैदान, मंदारहिल स्टेशन परिसर, बंशीपुर गांव समीप के मैदान और लक्ष्मी नारायण मंदिर के खाली जमीन पर वाहन पड़ाव बनाया जायेगा. पदाधिकारी के द्वारा इन जगहों का स्थल निरीक्षण भी किया गया. एसडीएम ने पदाधिकारी से मंदार महोत्सव की जानकारी लेने के साथ-साथ मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी कुमार रवि को स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमणों को अविलंब हटाने का निर्देश दिया. झपनियां गांव में सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ अन्य जगहों के अतिक्रमण को हटाने, लक्ष्मी नारायण मंदिर के रास्ते पर धार्मिक न्यास समिति के निर्माणाधीन कार्यालय का मलवा हटाने हटाने के साथ-साथ अवंतिका नाथ मंदिर, पापहारिणी सरोवर सहित अन्य जगहों के मास्क लाइट को दुरुस्त करवाने का भी निर्देश दिया. बैठक में सीता कुंड के घाट से निकले विखंडित मूर्ति को संरक्षित रखने, लक्ष्मी नारायण मंदिर के ठीक पहले स्टील का जंजीर भी लगवाने का निर्देश दिया गया. जबकि लघु जल संसाधन विभाग को पत्राचार कर मेला आरंभ होने से पहले सरोवर के सीढ़ियों का निर्माण करवाने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में व्याख्यान भवन में रेस्टोरेंट खोले जाने पर रोपवे मैनेजर मुकेश कुमार और संवेदक पूजा अग्रवाल के पति मनीष अग्रवाल से आवश्यक पूछताछ की गयी. बैठक में पूछा गया कि व्याख्यान भवन में रेस्टोरेंट कैसे खोला गया है. मालूम हो की मेला में नेहरू युवा केंद्र के करीब 100 वालंटियर की भी तैनाती की जायेगी, जो मेला में भूले भटके लोगों को मदद करने का काम करेगी. इसके लिए ऐसे वॉलिंटियरों का चरित्र प्रमाण पत्र भी बनवाया जायेगा. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और ट्रैफिक डीएसपी को भी कई निर्देश दिए गये. मेला में लगने मिठाई और नाश्ते की दुकानों की नियमित जांच करने के साथ-साथ फूड विभाग से दुकानदारों को लाइसेंस लेने की बात भी बतायी गयी. यहां के बाद पदाधिकारी का काफिला कामधेनु मंदिर का जायजा लेने के बाद मेला मैदान पहुंचा, जहां नगर पंचायत कार्यालय के ढुलमुल रवैया को देखकर नाराजगी जताते हुए मुनीश्वर कृषि उद्योग प्रदर्शनी में धीमी रफ्तार से चल रही कार्य को में तेजी लाने का निर्देश दिया. एसडीएम ने बताया कि बौंसी नगर पंचायत की स्थिति अच्छी नहीं है. बराबर इसकी शिकायत मिल रही है. सफाई कर्मियों के मानदेय भुगतान को लेकर भी चर्चा की गयी. रेलवे स्टेशन परिसर में पार्किंग स्थल का निरीक्षण करने के दौरान वहां गंदगी देखकर नगर पंचायत कर्मी से रेलवे स्टेशन के आसपास सफाई के साथ-साथ वहां के मकान मालिकों को नोटिस देने एवं जुर्माना करने का निर्देश दिया. सीएनडी खेल मैदान पर कई तरह की खेलों का आयोजन होगा जहां अवैध अतिक्रमण को देखकर उसे खाली करवाने का निर्देश दिया. मंदार पर्वत एवं मेला मैदान में मेला आरंभ होने से पूर्व वीआईपी पार्किंग एवं बैरिकेडिंग बेहतर तरीके से करने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि मंदार महोत्सव के दौरान तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में सलमान अली, पवनदीप, कुमार शानू, उदित नारायण के अलावा कादरी ब्रदर को बुलाने पर विचार विमर्श किया जा रहा है. इस मौके पर मुख्य रूप से बीडीओ अमित कुमार, पंजवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार, बाराहाट थानाध्यक्ष मंटू कुमार, बौंसी थाना के अवर निरीक्षक बृजेश कुमार, स्थानीय जयवंत सिंह, धर्मवीर भगत, मणि गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है