ओढ़नी डैम के विकास को लेकर निर्माणाधीन कार्य को ससमय करें पूरा- डीएम

ओढ़नी डैम के विकास को लेकर निर्माणाधीन कार्य को ससमय करें पूरा- डीएम

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 12:10 AM

बांका. लोस चुनाव संपन्न होने के साथ ही जिला प्रशासन विकासात्मक कार्यों को गति देने में जुट गयी है. इसी कड़ी में गुरुवार को डीएम अंशुल कुमार ने जिले के पर्यटन क्षेत्र ओढ़नी डैम के विकास को लेकर कार्यालय वेश्म में समीक्षा बैठक की है. इस दौरान बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के कार्यपालक अभियंता को ओढ़नी डैम के समुचित विकास पर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि ओढ़नी डैम के थीम पार्क, कैफेटेरिया व पार्किंग निर्माण को ससमय पूरा करें. वहीं डैम परिसर में रौशनी के लिए पर्याप्त मात्रा में सोलर लाईट लगवाना सुनिश्चित करें. ताकि पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. वहीं पर्यटकों के पहुंच पथ के दोहरीकरण के लिए सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, संबंधित कार्यपालक अभियंता, मनरेगा डीपीओ, बीडीओ, सीओ, पर्यटन पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.

महादलित टोला में पेयजल की समस्या को करें दूर

बांका. जिले में पड़ रहे भीषण गर्मी को लेकर डीएम अंशुल कुमार ने गुरुवार को एक बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. इस दौरान बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ, बीडब्लूओ व विकास मित्रों को महादलित टोलों में समुचित पेयजल व्यवस्था कराने की बात कही गयी. मौके पर पीएचईडी कार्यपालक अभियंता से पंचायत राज अंतर्गत खराब सभी चापाकल की सूची मांगी गयी. साथ ही खराब सभी चापाकल को एक दिनों के अंदर दुरूस्त कराने का निर्देश दिया गया. वहीं विकास मित्र को महादलित टोलों के चापाकल व नल जल की स्थिति को गूगल डॉक में भरने की बात कही गयी. बैठक में डीपीआरओ, डीडब्लूओ, पीएचईडी कार्यपालक अभियंता सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version