भाजपा भूमि संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए 16 दिसंबर से लगायेगी शिविर- डॉ मृणाल

भाजपा भूमि संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए 16 दिसंबर से लगायेगी शिविर- डॉ मृणाल

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 11:48 PM

अमरपुर. भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक पूर्व प्रत्याशी सह पार्टी नेता डॉ मृणाल शेखर की अध्यक्षता में सोमवार को शहर में आयोजित हुई. बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने भूमि संबंधी समस्याओं को विस्तार से रखा. कहा कि जमीन सर्वे, दाखिल खारिज आदि से आमजन परेशान है. समस्याओं के समाधान करने के बजाय कुछ अधिकारी सरकार के निर्देशों को ढेंगा दिखा रहे है. अधिकारियों को सरकार के निर्देशों का पालन मिशन मोड में करने की बात कहीं. पूर्व प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं की बातों से गंभीरतापूर्वक सुनते कहा कि सरकार जनहित में भूमि संबंधित समस्या का पूर्ण समाधान चाहती है. जमीन सर्वे के माध्यम से सरकार सभी विवाद को खत्म कर प्रत्येक व्यक्ति को उसका सही मालिकाना हक़ दिलाना चाहती है और लगातार सर्वे में आ रही त्रुटियों को दूर करने के लिए उचित दिशा निर्देश दे रही है. भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री सह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल व्यवस्था पर नकेल कस रहे हैं और ईमानदारी से इसका समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कार्यक्रम घोषित करते हुए कहा कि आगामी 16 से 21 दिसंबर तक प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगाकर आमजन से आवेदन लिये जायेंगे. प्राप्त आवेदनों को प्रतिनिधिमंडल भूमि राजस्व मंत्री को सौंपेगा एवं उचित कार्रवाई की मांग कर समस्या का समाधान कराया जायेगा. शिविर में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे एवं लोगों की समस्या से भी अवगत होंगे. शिविर के पूर्व आमजनों को जागरुक करने के लिए माइकिंग कराने की बात कही गयी. इस मौके पर पार्टी के मृत्युंजय शर्मा, प्रदीप गायं, रामदेव भगत, जयप्रकाश सिंह, रुबेश कुंवर, संजीव सिंह, रितेश रमण, विपिन ठाकुर, उपेंद्र मंडल, अजय कांत मिश्रा, संजीव घोष, उदय शर्मा, भोलू पोद्दार, ऋषि यादव, कृष्णकांत शर्मा, जयजय राम ईश्वर, अंकित मधुकर, वीरेंद्र यादव, मधुकर कुमार, प्रिंस कुमार, कन्हाई झा, माणिक शर्मा, शशांक कुमार, मानिकांत शर्मा, रेखा मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version