Bihar: बैंककर्मी से परेशान होकर पूरे परिवार ने खाया जहर, तीन की मौत, हाहाकार
Bihar: बिहार के बांका जिले में कर्ज से परेशान एक परिवार के पांच सदस्यों ने आत्महत्या की कोशिश की. कई बैंको से कर्ज लेने के कारण बैंककर्मी उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/banka-news--1024x640.jpg)
Bihar: बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र की बल्लीकित्ता पंचायत के बलुआ गांव में बैंककर्मियों के तगादे से तंग आकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खा लिया. इसमें से तीन की मौत हो गई जबकि दो लोगों को भागलपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. मरने वाले की पहचान कन्हैया महतो (38 ), उनकी पत्नी गीता देवी (35) और उनके पुत्र आलोक उर्फ धीरज कुमार के रूप में हुई है.
लाखों रुपये लिया रखा था कर्ज
बताया जा रहा है कि कन्हैया महतो और गीता देवी ने विभिन्न प्राइवेट बैंकों से करीब 20 लाख रुपये का कर्ज ले रखा था. किस्त चुकाने के लिए बैंक के लोग उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे. इसी बात से दुखी होकर कन्हैया और गीता ने कहा कि सब जगह उनका नाम खराब हो गया है, वे अब जी नहीं सकते. फिर शुक्रवार की रात्रि में दंपति ने पहले तीनों बच्चों के खाने में जहर मिलाया और बाद में खुद भी खा लिया.
चारों ओर मचा हाहाकार
ग्रामीणों और परिजनों को जैसे ही ये बात पता लगी उन्होंने एक गाड़ी पर पांचों को इलाज के लिए अमरपुर अस्पताल भेज दिया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को भागलपुर के मायागंज अस्पताल में रेफर कर दिया गया. भागलपुर ले जाने के क्रम में ही कन्हैया महतो की मौत हो गयी, जबकि गीता देवी और आलोक की मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई .
कन्हैया अपने-माता-पिता से अलग रहता था. इस घटना के बाद मृतक की मां इनरमा देवी समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. पोस्टमार्टम होने के बाद जब मृतक दंपती व उनके पुत्र का शव गांव पहुंचा तो उसे देखने के लिए आस पास के कई गांव के लोग जुट गए.
एक दिन पहले ही बेची थी गाय
कन्हैया के घर के आस पास रहने वाले लोगों की मानें तो मृतक दंपती ने बंधन बैंक, समस्ता बैंक, पहल बैंक, आशीर्वाद बैंक, आरबीएल बैंक, एसकेएस बैंक, इंसाफ बैंक, एचडीएफसी आदि बैंकों से करीब 20 लाख का ग्रुप लोन ले रखा था. लोन की किस्त कन्हैया ही चुकाता था. कर्ज चुकाने के लिए उसने एक दिन पहले ही अपनी गाय 22 हजार में बेची थी.
इसे भी पढ़ें: Vegetable Price: लहसुन की कीमतों में लगी आग, महंगाई की मार से लोग परेशान, जानें भाव