बीडीओ ने महादेवपुर गांव में नाइट ब्लड सर्वे कैंप का किया उदघाटन

बीडीओ ने महादेवपुर गांव में नाइट ब्लड सर्वे कैंप का किया उदघाटन

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 8:42 PM
an image

अमरपुर. बीडीओ प्रीतक राज ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के महादेवपुर गांव में नाइट ब्लड कैंप का उदघाटन फीता काटकर किया. इस दौरान अस्पताल प्रबंधक ऋषि कुमार, पंसस रणधीर राय, अभिषेक कुमार घोष समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे. मौके पर बीडीओ ने कहा कि फाइलेरिया की दवाई दो वर्ष उम्र के बच्चे, बीमार व्यक्ति तथा गर्भवती महिलाओं को छोड़ सभी लोगों को खाना चाहिए. यह बीमारी मच्छर के काटने की वजह से फैलती है. सोने के वक्त मच्छरदानी का उपयोग जरुर करना चाहिए. अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि नाइट ब्लड कैंप में डेढ़ सौ लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया. जबकि एक पंचायत में कम से कम तीन सौ लोगों का ब्लड सैंपल लेने का लक्ष्य रखा गया है. इस मौके पर सैंपल क्लैक्शन कार्य में लगे एलटी गंगेश्वर प्रसाद, सुनील चौधरी, सुमीत कुमार ओझा, सुजय कुमार, हीरालाल प्रसाद, सीएचओ विकास कुमावत, शाहरूख खान, रामदयाल चौधरी, नागेश्वर कुमार, रितेश कुमार, एनएम कल्पना कुमारी, स्नेहलता कुमारी समेत आशा कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version