70वीं बीपीएससी परीक्षा में 2817 छात्र रहे अनुपस्थित
जिले में 70वीं बीपीएससी की परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई है. परीक्षा को लेकर यहां 20 केंद्र बनाया गया था.
बांका. जिले में 70वीं बीपीएससी की परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई है. परीक्षा को लेकर यहां 20 केंद्र बनाया गया था. परीक्षा में कुल 7968 में से 5151 छात्रों ने उपस्थिति दर्ज की है. जबकि 2817 छात्र अनुपस्थित रहे. कदाचार के आरोप में किसी भी केंद्र से परीक्षार्थी निष्कासित नहीं किया गया है. एकल पाली में आयोजित इस परीक्षा को लेकर डीएम अंशुल कुमार व एसपी डा. सत्यप्रकाश ने भ्रमणशील रहकर स्वयं कई केंद्रों का निरीक्षण किया. और मौजूद दंडाधिकारी को पूरी चौकसी रखने का निर्देश देते हुए परीक्षा संपन्न होने तक मुस्तैद रहने की बात कही. शहर के आरएमके इंटर स्कूल, एसकेपी, प्लस टू बालिका विद्यालय सहित अन्य केंद्रों पर डीएम व एसपी ने पहुंचकर परीक्षा की हर गतिविधियों की जानकारी ली. वहीं जिलास्तरीय अन्य अधिकारी भी भ्रमणशील रहे. परीक्षा को कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक, जोनल सह गस्ती दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल अपने अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर परीक्षा समाप्ति तक मुस्तैद रहे. इस दौरान परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, घड़ी आदि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पर पूर्ण पाबंदी लगा दी गयी थी. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों के समीप धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगायी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है