पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर के एक भजन को अपने एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए इसकी जमकर प्रशंसा की है. मैथिली ठाकुर पूरे देश में अपनी मधुर आवाज के लिए जानी जाती हैं. इससे पहले भी पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार की एक बेटी के राम भजन गाना को शेयर कर चुके हैं.


पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर के शबरी पर गए भजन की तारीफ करते हुए लिखा कि ‘अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का अवसर देश भर में मेरे परिवार के सदस्यों को भगवान श्री राम के जीवन और आदर्शों से जुड़ी हर घटना की याद दिला रहा है। ऐसी ही एक भावनात्मक घटना शबरी से जुड़ी है। सुनिए, मैथिली ठाकुर जी ने इसे कैसे पिरोया है उसकी मधुर धुनें,”

कौन हैं मैथिली ठाकुर

मैथिली ठाकुर बिहार के बेनीपट्टी की रहने वाली है. उनका जन्म भी यहीं हुआ है. हिंदी,भोजपुरी और मैथिली जैसी विभिन्न भाषाओं पर मैथली ठाकुर अक्सर गाना गाते रहती हैं. इस गाने में मैथिली ठाकुर ने मां शबरी भगवान राम को लेकर गाना गाया है. अपने गाना में उन्होंने राम के वनवास के दौरान मां शबरी का भगवान राम के प्रति भक्ति का चित्रण किया है. जब भगवान राम वनवास में थे तो उन्होंने उन्हें आधा खाया हुआ फल खिलाया था