पटना में 5 सितंबर को बंद रहेगा ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन, हड़ताल के कारण पैदल जाते दिखे लोग
पटना में ऑटो चालकों की हड़ताल सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पटना जंक्शन से शहर के विभिन्न रूटों पर चलने वाले ऑटो और इ-रिक्शा का परिचालन बंद होने से लोग सड़कों पर घंटों सवारी गाड़ी का इंतजार करते नजर आये.
![पटना में 5 सितंबर को बंद रहेगा ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन, हड़ताल के कारण पैदल जाते दिखे लोग 1 undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/ab3bbca6-b2c9-4d96-845b-e0dc192f23b2/04pat_69_04092023_2.jpg)
पटना में ऑटो चालकों ने रेलवे स्टेशन स्थित टाटा पार्क से जबरन ऑटो स्टैंड हटाने के विरोध में सोमवार को धरना प्रदर्शन करते हुए वैकल्पिक ऑटो स्टैंड की व्यवस्था करने की मांग की. ऑटो व ई-रिक्शा चालक संघ के साथ ही फुटपाथ दुकानदार संघ ने दोपहर एक बजे टाट पार्क से बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन में शामिल हुए.
पटना रेलवे स्टेसशन के पास प्रदर्शन करने के बाद ऑटो चालकों ने दोपहर डेढ़ बजे डाकबंगला चौराह पहुंचकर वैकल्पिक ऑटो स्टैंड मुहैया कराने की मांग की. डाकबंगला चौराहे पर पुलिस प्रशासन ने ऑटो चालकों को आगे बढ़ने से रोक दिया.
डाकबंगला चौराहा के बाद करीब तीन बजे तक ऑटो चालकों ने धरना दिया. धरना-प्रदर्शन के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को सचिवालय में मुख्यमंत्री के उप सचिव मनोज कुमार से बातचीत करवाई.
संघ के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने बताया कि सचिव मनोज कुमार ने हमारी समस्याओं को सुनते हुए उसे हल करने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही पटना प्रमंडल के आयुक्त से मिलकर भी अपनी समस्याओं से अवगत कराने की बात कही.
ओटो व ई-रिक्शा चालक संघ के साथ ही फुटपाथ दुकानदार संघ की ओर से मंगलवार को पटना जंक्शन से विभिन्न रुटों पर चलने वाले ऑटो व ई-रिक्शा का परिचालन बाधित रहेगा.
पटना जंक्शन इलाके के फुटपाथ दुकानदार भी अपनी मांगों को लेकर दुकान बंद रखेंगे. संघ की ओर से छह सूत्री मागों को पूरा नहीं करने पर आगे भी हड़ताल जारी रखने की बात कही गयी है.
संघ की ओर से शहरी क्षेत्र में पहले की तरह परमिट जारी करने, ई-रिक्शा के लिए चार्जिंग प्वाइंट, फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों की वैक्लपिक व्यवस्था नहीं किये जाने तक उन्हें नहीं हटाने और ग्राहकों के आने-जाने के लिए रास्ते की व्यवस्था करने की मांग की गयी है.
संघ के राज कुमार झा ने कहा कि छह सितंबर को शहर के विभिन्न रुटों पर चलने वाले ऑटो व ई-रिक्शा भी बंद किये जायेंगे.
ऑटो चालकों की हड़ताल के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पटना जंक्शन से शहर के विभिन्न रूटों पर चलने वाले ऑटो और इ-रिक्शा का परिचालन बंद होने से लोग सड़कों पर घंटों सवारी गाड़ी का इंतजार करते नजर आये.
शिक्षक अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन करवाने व एसटीईटी की परीक्षा देने आये विद्यार्थियों को हड़ताल से परीक्षा सेंटर पर पहुंचने में परेशानी हुई.
ऑटो हड़ताल का फायदा उठा कुछ ऑटो चालकों ने यात्रियों से मनमाना किराया वसूला. साथ ही कई ऑटो चालकों ने केवल रिजर्व में ही चलने की बात कही.