निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर अंबा में पुलिस अधिकारियों हुई बैठक

इसमें झारखंड के अधिकारी भी शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 10:38 PM

औरंगाबाद. निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर अंबा थाना परिसर में पुलिस इंस्पेक्टर विमल कुमार की अध्यक्षता में पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें झारखंड के अधिकारी भी शामिल हुए. बैठक के दौरान चुनाव से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि दोनों राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र के पुलिस अधिकारी एक दूसरे को सूचना साझा करेंगे. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि झारखंड के हरिहरगंज एवं बिहार के अंबा, कुटुंबा, टंडवा, ढिबरा थाना क्षेत्र दोनों राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्र है. ऐसे में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों राज्यों के अधिकारियों का समन्वय स्थापित होना आवश्यक है. बैठक में अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज, कुटुंबा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह, टंडवा थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद, ढिबरा थानाध्यक्ष रितेश कुमार उपाध्याय एवं हरिहरगंज के थाना अध्यक्ष चंदन कुमार आदि शामिल हुए. पुलिस इंस्पेक्टर में सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने थाना क्षेत्र से संबंधित अपराधी एवं असामाजिक तत्वों की सूची एक दूसरे को आदान-प्रदान करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक घटना से संबंधित सूचना भी आदान प्रदान किया जाये. नक्सलियों की सूचना मिलने पर संयुक्त रूप से अभियान चलाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि शराब एवं मादक पदार्थों के परिचालन एवं निर्माण के विरुद्ध करवाई तेजी से की जानी चाहिए. वांछित अभियुक्त एवं फरार अभियुक्त के विरुद्ध गिरफ्तारी के लिए भी एक दूसरे थाना के अधिकारियों को सहयोग करने की बात. बैठक में कई अन्य मुद्दो पर चर्चा की गई. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि असामाजिक तत्व के लोग चुनाव प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके प्रति नजर रखने की जरूरत है. बैठक के दौरान राजनीतिक, संप्रदाय एवं जातीय तनाव, मुख्य मार्ग, संपर्क पथ एवं नदी व पहाड़ी क्षेत्रों में सघन पेट्रोलिंग व्यवस्था करने, नेशनल हाईवे एवं स्टेट हाईवे पर सघन जांच अभियान चलाए जाने, चुनाव के दौरान सीमावर्ती क्षेत्र के गश्ती दल के द्वारा विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने पर विचार विमर्श किया गया.

Next Article

Exit mobile version