तीन अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर होगी प्राथमिकी

दो पंजीकृत केंद्रों से शो-कॉज

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 9:49 PM
an image

औरंगाबाद शहर. जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की पीसी एवं पीएनडीटी की बैठक आयोजित की गयी. डीएम द्वारा जिले में संचालित पंजीकृत एवं गैर पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों का किये गये निरीक्षण की समीक्षा रिपोर्ट की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया व विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा के बाद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान डीएम ने जिला अंतर्गत सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों का सख्ती से निरीक्षण करने का निर्देश दिया. निबंधित अल्ट्रासाउंड क्लिनिक तथा नवीकरण के लिए क्लिनिक पर चर्चा के दौरान उक्त क्लिनिकों की नियमित रूप से जांच करने का निर्देश दिये गये. साथ ही तीन गैर पंजीकृत संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्र के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने एवं दो पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों के विरुद्ध स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी, सिविल सर्जन रवि भूषण श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, दाउदनगर अनुमंडलीय अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ स्नेह किरण, पीपी पुष्कर अग्रवाल, अध्यक्ष रोटरी क्लब मरगूब आलम, पूर्व वार्ड पार्षद नंदनी कुमारी, रिंकी कुमारी आदि उपस्थि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version