औरंगाबाद में नक्सली साजिश नाकाम, जमीन में गाड़कर रखा गया 12 आईईडी बरामद
Bihar News: औरंगाबाद जिले के नक्सल प्रभावित मदनपुर प्रखंड के दक्षिण तटीय इलाके में सुरक्षा बलों को उड़ाने की नक्सली साजिश एक बार फिर नाकाम हो गयी है. 19 अगस्त को पचरूखिया एवं अकराहट के जंगल के कुछ प्वाइंट को चिन्हित कर अभियान चलाया जा रहा था.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/New-Project-94-1024x576.jpg)
Bihar News: औरंगाबाद जिले के नक्सल प्रभावित मदनपुर प्रखंड के दक्षिण तटीय इलाके में सुरक्षा बलों को उड़ाने की नक्सली साजिश एक बार फिर नाकाम हो गयी है. 19 अगस्त को पचरूखिया एवं अकराहट के जंगल के कुछ प्वाइंट को चिन्हित कर अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में पचरूखिया एफओबी से दक्षिण-पश्चिम दिशा में एक प्रेशर आईईडी नजर आया.सुरक्षा बलों ने पचरूखिया और अकराहट के जंगल से 12 प्रेशर आईईडी बरामद किया है.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने क्या कहा
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर जंगली व पहाड़ी इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत उनके और सीआरपीएफ –कोबरा 205 के सहायक कमांडेंट उपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में मदनपुर थाना की पुलिस और सीआरपीएफ की टीम सर्च अभियान पर थी. 19 अगस्त को पचरूखिया एवं अकराहट के जंगल के कुछ प्वाइंट को चिन्हित कर अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में पचरूखिया एफओबी से दक्षिण-पश्चिम दिशा में एक प्रेशर आईईडी नजर आया. कुछ घंटे के बाद एक-एक कर 12 प्रेशर आईईडी बरामद किये गये. नौ बजे से सवा दो बजे के बीच दो से तीन किलोग्राम का आईईडी बरामद किया गया.वरीय अधिकारी को जानकारी देने के पश्चात उसी जगह पर आईईडी को विनष्ट कर दिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि इस कार्रवाई के बाद नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा है.
Also Read: तेजस्वी का केंद्र सरकार पर हमला, आरक्षण को लेकर मांझी-चिराग से पूछा सवाल
नक्सल गतिविधियों में भारी कमी
नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए अभियान जारी रहेगा. ज्ञात हो कि औरंगाबाद जिले का मदनपुर,नवीनगर, रफीगंज,देव और कुटुंबा बेहद नक्सल प्रभावित रहा है. हाल के वर्षों में पुलिस ने नक्सलियों की नकेल कस दी. इस वजह से नक्सल गतिविधियों में भारी कमी आयी है. हालांकि अभी भी मदनपुर के दक्षिणी क्षेत्र में नक्सली मामूली तौर पर सक्रिय है. हाल के दिनों में उक्त इलाके से लगातार प्रेशर आईईडी बरामद किये गये है. एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने स्पष्ट कहा है कि जब तक एक-एक नक्सली पकड़े या मारे नहीं जायेंगे,तब तक यह अभियान चलता रहेगा.