Bihar News: 22 चक्का ट्रक में लदा था विदेशी शराब का बड़ा खेप, बिहार में राजस्थान का चालक धराया

Bihar liquor News: बिहार के औरंगाबाद जिला में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि 22 चक्का ट्रक पर लदे शराब का एक बड़ा खेप बरामद किया गया है.

By Abhinandan Pandey | September 2, 2024 1:53 PM
an image

Bihar liquor News: बिहार के औरंगाबाद जिला में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि 22 चक्का ट्रक पर लदे शराब का एक बड़ा खेप बरामद किया गया है. 2 सितंबर दिन सोमवार को अम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मछली मार्केट से शराब से लदे 22 चक्का ट्रक पकड़ा गया है. मद्यनिषेध इकाई बिहार पटना के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.

जानकारी के मुताबिक 22 चक्का ट्रक पर लदे 480 कार्टून, बोतल की बात करें तो 10428 बोतल, कुल 4285.08 लीटर इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब के साथ ट्रक जब्त किया गया है. साथ हीं दो शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं.

Also Read: मुंगेर में डायरिया से दो सगी बहनों की मौत, एक भाई और एक बहन की हालत गंभीर

राजस्थान के रहने वाले हैं दोनों शराब तस्कर

  1. सोना राम, पिता पन्ना राम, ग्राम मुका भगत सिंह
  2. ठाकरा राम, पिता उदा राम, ग्राम खरीगा कुआ, चावा

बता दें कि दोनों शराब तस्कर राजस्थान के बाड़मेर जिला के रहने वाले हैं. दोनों को पुलिस गिरफ्तार कर ली है. इस संदर्भ मे एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 जुम्मे की नमाज ब्रेक पर आमने-सामने हिमंता-तेजस्वी, JDU-LJP ने भी घेरा

Namaz Break Controversy : जुम्मे की नमाज ब्रेक पर आमने-सामने हिमंता-तेजस्वी, JDU-LJP ने भी घेरा

Next Article

Exit mobile version