26.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:10 pm
26.1 C
Ranchi
HomeBiharAurangabadAurangabad News : चोरों ने 80 हजार नकद सहित उड़ाये लाखों के...

Aurangabad News : चोरों ने 80 हजार नकद सहित उड़ाये लाखों के सामान

- Advertisment -

रफीगंज. रफीगंज थाना क्षेत्र के भल्लू खैरा गांव में चोरों ने घर में घुसकर 80 हजार नकद व पांच लाख रुपये के जेवरात व अन्य सामान उड़ा लिये. घटना की भनक घर में रहे लोगों को नहीं लगी. वैसे जिन-जिन कमरों में परिवार के सदस्य सोये हुए थे उन कमरो के दरवाजे को चोरों ने बाहर से बंद कर दिया था. वैसे चोरी की घटना देवनंदन यादव के पुत्र विकास कुमार के घर में हुई है. सोमवार की सुबह विकास कुमार ने बताया कि रविवार की रात घर के तमाम सदस्य खाना खाने के बाद सो गये थे. अहले सुबह करीब चार बजे उठा तो देखा कि उसकी मां व उसके कमरे की दरवाजे की कुंडी बाहर से लगी हुई है. पिताजी घर पर नहीं थे. जब काफी प्रयास के बाद कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो फोन कर आसपास के लोगों को बुलाया, जिन्होंने दरवाजा खोला. उसकी मां के भी कमरे का दरवाजा बाहर से लगा हुआ था. बाहर निकलने के बाद अपने घरों की छानबीन की तो सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे. घर में रखें 80 हजार नकद व लगभग चार लाख रुपये के जेवरात व अन्य सामान गायब थे. खोजबीन में घर से उतर दिशा की ओर दूर खेत में पत्नी के आभूषण का डब्बा तथा अन्य फालतू सामग्री फेंका हुआ पाया गया. इसके बाद डायल 112 को जानकारी दी. इधर, थानाध्यक्ष गुरफान अली ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है. इधर, जानकारी मिली कि विकास कुमार की शादी हाल ही में हुई थी. उसकी पत्नी के पास रहे सारा आभूषण चोरी हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

रफीगंज. रफीगंज थाना क्षेत्र के भल्लू खैरा गांव में चोरों ने घर में घुसकर 80 हजार नकद व पांच लाख रुपये के जेवरात व अन्य सामान उड़ा लिये. घटना की भनक घर में रहे लोगों को नहीं लगी. वैसे जिन-जिन कमरों में परिवार के सदस्य सोये हुए थे उन कमरो के दरवाजे को चोरों ने बाहर से बंद कर दिया था. वैसे चोरी की घटना देवनंदन यादव के पुत्र विकास कुमार के घर में हुई है. सोमवार की सुबह विकास कुमार ने बताया कि रविवार की रात घर के तमाम सदस्य खाना खाने के बाद सो गये थे. अहले सुबह करीब चार बजे उठा तो देखा कि उसकी मां व उसके कमरे की दरवाजे की कुंडी बाहर से लगी हुई है. पिताजी घर पर नहीं थे. जब काफी प्रयास के बाद कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो फोन कर आसपास के लोगों को बुलाया, जिन्होंने दरवाजा खोला. उसकी मां के भी कमरे का दरवाजा बाहर से लगा हुआ था. बाहर निकलने के बाद अपने घरों की छानबीन की तो सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे. घर में रखें 80 हजार नकद व लगभग चार लाख रुपये के जेवरात व अन्य सामान गायब थे. खोजबीन में घर से उतर दिशा की ओर दूर खेत में पत्नी के आभूषण का डब्बा तथा अन्य फालतू सामग्री फेंका हुआ पाया गया. इसके बाद डायल 112 को जानकारी दी. इधर, थानाध्यक्ष गुरफान अली ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है. इधर, जानकारी मिली कि विकास कुमार की शादी हाल ही में हुई थी. उसकी पत्नी के पास रहे सारा आभूषण चोरी हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें