Aurangabad News : बरुना गांव में नीलगाय को गोली मारने के बाद तनाव

Aurangabad News:हंगामा बढ़ते देख एसडीपीओ दो अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 10:11 PM
an image

रफीगंज. बरुना गांव के समीप नीलगाय को गोली मार कर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये. सूचना पर थानाध्यक्ष गुफरान अली एवं फॉरेस्टर दिलीप कुमार, पीटीसी राकेश राय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया. प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ. ग्रामीण अरुण कुमार, शुभक शर्मा, नवल किशोर शर्मा, अंजनी शर्मा, बीरेंद्र शर्मा, उज्ज्वल शर्मा, राम उदित शर्मा, विनय शर्मा, बिट्टू शर्मा सहित आदि का कहना था कि सिहुली गांव के युवक बंदूक व चाकू लेकर आये और एक नीलगाय को गोली मार दी. उसी बीच कुछ देर बाद सभी युवक पुनः गांव के पास पहुंचे और दूसरे जानवर पर गोली चला दी. इस घटना का वीडियो बना रहे दीपक शर्मा को धमकी दी. इधर, ग्रामीणों ने प्रशासन से मोबाइल बरामद करने की मांग की. हंगामा बढ़ते देख एसडीपीओ दो अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की. एसडीपीओ ने कहा कि आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version