Aurangabad News : दुकान का ताला तोड़ चोरों ने चुराये मुर्गा-मुर्गी

Aurangabad News:मंगलवार की सुबह दुकान पर आया तो देखा कि ताला टूटा हुआ है और दुकान में रखे सारा सामान गायब है

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 10:05 PM
an image

मदनपुर. मदनपुर थाना क्षेत्र के लोहरसी गांव में सोमवार की रात चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़कर लगभग 30 हजार रुपये के सामान उड़ा लिये. दुकान संचालक दिलबहार अंसारी ने मंगलवार को मदनपुर थाने में चोरों के विरुद्ध आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि दुकान में रखे 20 किलो मुर्गा, चार पेटी अंडा, 20 किलो मछली, गैस चूल्हा, सिलडर और दो हजार रुपए नगद सहित करीब 30 हजार रुपये के सामान चुरा लिये गये. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि सोमवार की रात करीब आठ बजे दुकान बंद कर घर चला गया था. मंगलवार की सुबह दुकान पर आया तो देखा कि ताला टूटा हुआ है और दुकान में रखे सारा सामान गायब है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले में आवेदन के आलोक में कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version