Aurangabad News : गुलजार रहे पिकनिक स्पॉट, परिवार के साथ बच्चों ने बांटी खुशियां

Aurangabad News : युवाओं ने पिकनिक स्पॉटों पर जमकर धमाल मचाया

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 10:06 PM

औरंगाबाद कार्यालय.

नववर्ष पर पूरे जिले में जश्न का माहौल रहा. लोगों ने पूरे परिवार के साथ नये साल के आगमन पर खुशियां मनायी. घर में लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया गया, तो कुछ लोगों ने होटलों व रेस्टोरेंट में भी जश्न मनाया. युवाओं ने पिकनिक स्पॉटों पर जमकर धमाल मचाया. पवई पहाड़, शतचंडी पहाड़ के साथ-साथ मदनपुर क्षेत्र के पहाड़ों पर युवाओं की टोली पहुंची और खुद से पसंदीदा व्यंजन तैयार किया. इसके बाद सभी ने मिल कर लुत्फ उठाया. इस दौरान युवा डीजे की धुन पर जमकर थिरके, भोजपुरी व हिंदी गानों पर डांस किया और नये साल के जश्न को यादगार बनाया.

पार्क में चला मस्ती का दौर

जिला मुख्यालय स्थित सत्येंद्र नारायण सिन्हा पार्क के साथ-साथ राजेंद्र प्रसाद बाल उद्यान और जैव विविधता उद्यान नववर्ष पर आकर्षण का केंद्र रहा. नये साल का उत्साह इस कदर सिर चढ़ा कि देर शाम तक धमाल होता रहा. सबसे अधिक उत्साह बच्चों में दिखा. झूले से लेकर स्लाइडर व अन्य चीजों का खूब आनंद उठाया. बच्चों के बहाने बड़े भी जश्न मनाने में पीछे नहीं रहे. सुबह से लोगों की भीड़ पहुंचनी शुरू हो गयी थी. दिन चढ़ने के साथ भीड़ बढ़ती गयी और शाम होते–होते काफी अधिक भीड़ हो गयी. राजेंद्र बाल उद्यान और अब्दुल कलाम पार्क में भी लोगों की भीड़ रही.

प्रमुख मंदिरों में पूरे दिन लगा रहा भक्तों का तांता

अंबा स्थित मां सतबहिनी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. नवीनगर प्रखंड के गजनाधाम मंदिर में मां गजनेश्वरी की पूजा अर्चना की गयी. रायपुरा स्थित मां सत्यचंडी, देवकुंड स्थित बाबा दुधेश्वरनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही. जिला मुख्यालय के गणपति मंदिर, धर्मशाल स्थित मां दुर्गा मंदिर, महावीर क्लब दुर्गा मंदिर, साई मंदिर, सत्येंद्र नगर दुर्गा स्थान सहित तमाम मंदिरों में सुबह से ही दर्शन पूजन का दौर चला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version