Bihar News: औरंगाबाद पुलिस ने किया पांच वर्षों से फरार अपराधी को गिरफ्तार, टॉप-20 की सूची में शामिल था नाम
औरंगाबाद. बिहार के औरंगाबाद जिले में रविवार की सुबह दिल दहला देने वाली घटना घटी है. अपराधियों ने एक क्लर्क पप्पू कुमार को को गोली मारकर हत्या कर दी. जिसकी हत्या की गई है वह ओबरा थाना क्षेत्र के रतवार गांव में नाना के घर आए हुआ था, मृतक पशुपालन विभाग में कार्यरत था. मृतक पप्पू कुमार बारुण थाना क्षेत्र के रेडिया गांव का रहने वाला था. जो अपने ननिहाल ओबरा थाना क्षेत्र के रतवार गांव में आया हुआ था. यहां भूमि विवाद को लेकर इसे गोली मारकर हत्या कर दी गई . घटना की सूचना मिलते ही ओबरा थाना अध्यक्ष संजय कुमार दल बल के साथ रतवार गांव पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है. इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में जो भी लोग शामिल होंगे उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.