Lucknow: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद यूपी से शुरू हुई बयानबाजी की जंग पड़ोसी राज्य बिहार तक पहुंच गयी है. बीजेपी और राजद दोनों इसमें सियासी बढ़त लेना चाह रहे हैं. हुआ यूं की बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान अतीक अहमद के नाम को आगे ‘जी’ लगाकर सम्बोधित किया तो इसको लेकर बीजेपी उन पर हमलावर हो गयी. लेकिन मीडिया से ही बातचीत में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी माफिया अतीक के नाम आगे ‘जी’ लगा दिया. इससे राजद को बीजेपी पर हमला करने का मौका मिल गया.

अपराध या अपराधी से सहानुभूति नहीं: तेजस्वी यादव

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि ‘अपराध या अपराधी से कोई सहानुभूति नहीं है. लेकिन इस देश में कानून है. और अगर अपराध का खात्मा होना चाहिए तो इसके लिये कानून और संविधान है] कोर्ट है. हमने इस देश में देखा है कि प्रधानमंत्री के हत्यारों का ट्रायल हुआ और सजा मिली.’

Also Read: अतीक अशरफ हत्याकांड: सांसद अफजाल अंसारी बोले- तीन नहीं पांच हत्यारों ने की वारदात, पहले से तैयार थी स्क्रिप्ट
तेजस्वी ने कहा “अतीक जी” नहीं कानून का जनाजा निकला

उन्होंने कहा कि ‘यूपी में जो हुआ, आप देखें “अतीक जी” का जनाजा नहीं कानून का जनाजा निकला है, यूपी में पुलिस कस्टडी में सबसे ज्यादा हत्या हुई है. सस्ती लोकप्रियता को देखते हुये यह कार्य किया गया है. यूपी में किस प्रकार का शासन चल रहा है. अगर यही कहीं दूसरे विपक्षी दलों के राज्य में होता, कस्टडी में कहीं गोली मार दी जाती तो हल्ला मचाते. कहीं कोई चुप नहीं रहता, ह्यूमन राइट आता, सुओ मोटो लिया जाता.’

हत्यारों से कोई हमदर्दी नहीं: तेजस्वी

तेजस्वी ने कहा कि ‘अतीक हो या उनका परिवार हो. हत्यारा, हत्यारा होता है कोई हमदर्दी नहीं होनी चाहिए. यदि इस प्रकार से हत्या करता है तो सवाल उठना लाजमी है, ऐसा लग रहा था कि स्क्रिप्टेड है. अपराध अपराधियों का खात्मा होना चाहिए. लेकिन उसका कोई तरीका होना चाहिए.’


सम्राट चाैधरी बोले, ‘अतीक अहमद जी की हत्या अपराधियों ने किया’

इसके बाद बिहार बीजेपी ने तेजस्वी यादव के बयान को लेकर हमला बोल दिया. कई तरह के बयान जारी हुये. इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी कह दिया कि ‘देखिये, अतीक अहमद जी की हत्या अपराधियों ने किया…’ इस बयान का वीडियो वायरल होते ही राजद को बीजेपी पर हमला करने का मौका मिल गया. यही नहीं आरके सिंह सहित जो अन्य बीजेपी के नेता बड़े-बड़े बयान दे रहे थे, उन्हें बैकफुट पर आना पड़ गया.

बीजेपी बैकफुट पर 

हालांकि, बिहार में इन दिनों अपराध की घटनाओं को लेकर बीजेपी महागठबंधन पर हमलावर है. अतीक अहमद के मामले को छोड़ दें तो बिहार में बीजेपी लगातार महागठबंधन सरकार पर हमलावर है. खनन माफियाओं द्वारा एक महिला अधिकारी को घेरकर मारने का मामला हो या जहरीली शराब पीने के बाद ग्रामीणों की मौत का मामला हो. बीजेपी महागठबंधन सरकार को लगतार कटघरे में खड़ाकर रही है. यही नहीं जेल में बंद एक पूर्व राजनीतिज्ञ को बाहर निकालने के लिये लिये कानून को बदलने के मामले में भी महागठबंधन निशाने पर है.