बकरीद को लेकर बुधवार को पटना के सब्जीबाग, पटना सिटी, पीर दमरिया, राजा बाजार, शेखपुरा, दानापुर, रूकनपुरा और फुलवारीशरीफ के बाजारों में बकरों की खरीदारी जोरों पर रही. ऐसे में बेचने वालों ने बकरे का नाम सलमान, सुल्तान बादशाह और अतीक रखा था. बकरे में सलमान की कीमत 85 हजार, तो बादशाह को कीमत 65 हजार रुपये रही. वहीं, सुल्तान की कीमत 60 हजार रुपये रखी गयी थी. राजा बाजार में व्यापारी पटना से बाहर से भी आये.

एक लाख में बिका अतीक

खगौल में अतीक अहमद नाम के बकरे को देखने के लिए लोगों में खासा दिलचस्पी देखी गयी और वह एक लाख रुपये में बिका. उधर, फुलवारीशरीफ में कई इलाकों में बकरों का बाजार सजा रहा. इसापुर पेट्रोल लाइन, नया टोला, जामा मस्जिद, खलील पुरा, टमटम पड़ाव चौराहा इलाके में लोग बकरों को कुर्बानी के लिए बेचने मंडी में लेकर पहुंचे.

विभिन्न जगहों से बकरे ले कर पहुंचे थे कारोबारी 

फुलवारीशरीफ की बकरा मंडी में 12 हजार रुपये से लेकर 40 हजार रुपये तक के बकरों की अधिक मांग देखी गयी. इसके अलावा 50 हजार, 75 हजार व एक लाख से अधिक कीमत वाले बकरे भी फुलवारीशरीफ के बकरा बाजार में आकर्षण के केंद्र रहे. दानापुर की रूकनपुरा मंडी में विभिन्न जिलों के अलावा यूपी की इटावा, मऊ, मुबारकरपुर आदि जगहों से कारोबारी बकरे लेकर मंडी में पहुंचे.

Also Read: Bakrid, Eid al-Adha 2023: बकरीद की नमाज कब पढ़ी जाएगी? अभी जान लीजिए सही समय व तारीख
बकरीद को देखते हुए सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी रहेंगी बंद

बकरीद को देखते हुए पटना शहर के सभी सरकारी अस्पताल व मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में गुरुवार को ओपीडी बंद रहेगी. हालांकि, इमरजेंसी सेवा जारी रहेगी. मरीजों का इलाज इमरजेंसी में ही होगा. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर व आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने बताया कि बकरीद को देखते हुए अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया है. मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसको देखते हुए इमरजेंसी को अलर्ट किया गया है. यहां 24 घंटे डॉक्टरों की तैनाती रहेगी.