Bihar News: अरवल में नहर में गिरी बारात की कार, पति-पत्नी और मासूम बेटी समेत 4 लोगों की मौत
बिहार के अरवल में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए राधेबीघा गांव में छापेमारी की. जहां एक घर में छापेमारी के दौरान मिनी गन फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया गया है. एसपी विद्यासागर और डीएसपी राजीव रंजन भी इस छापेमारी में मौजूद रहे. छापेमारी में पुलिस ने हथियार तैयार करने वाले आधुनिक उपकरण और भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए हैं. करीब 200 निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए गए हैं. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि यहां तैयार किए गए हथियारों को अन्य जिलों में भी सप्लाई किया जाता होगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.