VIDEO: बिहार के अरवल में घर के अंदर चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री, देखिए छापेमारी की वीडियो..

VIDEO: बिहार के अरवल में एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया. गांव में एक घर के अंदर अवैध हथियार बनाए जा रहे थे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 23, 2024 2:05 PM
an image

बिहार के अरवल में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए राधेबीघा गांव में छापेमारी की. जहां एक घर में छापेमारी के दौरान मिनी गन फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया गया है. एसपी विद्यासागर और डीएसपी राजीव रंजन भी इस छापेमारी में मौजूद रहे. छापेमारी में पुलिस ने हथियार तैयार करने वाले आधुनिक उपकरण और भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए हैं. करीब 200 निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए गए हैं. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि यहां तैयार किए गए हथियारों को अन्य जिलों में भी सप्लाई किया जाता होगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अरवल में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा #biharnews #crime_news

Next Article

Exit mobile version