16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 08:10 am
16.1 C
Ranchi
HomeBiharArrahहॉर्न बजाने के विवाद में बाप-बेटे को दांत से कट किया घायल

हॉर्न बजाने के विवाद में बाप-बेटे को दांत से कट किया घायल

- Advertisment -

आरा

. शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव में मंगलवार की देर शाम बाइक का हॉर्न बजाने के विवाद को लेकर बाप-बेटे काे दांत से नाक काट गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, जिसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया.

जानकारी के अनुसार घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव निवासी 70 वर्षीय राम आशीष सिंह एवं 36 वर्षीय उनका पुत्र राकेश सिंह शामिल हैं. इधर राकेश सिंह ने बताया कि बाइक सवार तीन लोग बरात में शामिल होने के लिए उसके दरवाजे से होकर जा रहे थे और वह अपने दरवाजे पर खड़ा था, तभी उक्त युवकों द्वारा बाइक का हॉर्न लगातार बजाया जाने लगा. इसके बाद उक्त बाइक सवार युवकों द्वारा उसे गाली देते हुए हटने के लिए कहा गया. इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई. इसके बाद उक्त बाइक सवार युवकों द्वारा उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और दांत से उसके नाक को काट दिया. अपने बेटे को पिटता देखा, जब उसके पिता बीच बचाव करने आये, तो उक्त युवकों द्वारा उन्हें भी दांत काट लिया गया, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. वहीं, दूसरी ओर जख्मी राकेश सिंह ने गोलू, गुलशन एवं अंकित नामक युवक पर उनके दरवाजे के पास आकर बाइक का तेज हॉर्न बजाने व मना करने पर खुद को व अपने पिता राम आशीष सिंह को मारपीट व दंत काटकर जख्मी करने एवं अपने घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

आरा

. शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव में मंगलवार की देर शाम बाइक का हॉर्न बजाने के विवाद को लेकर बाप-बेटे काे दांत से नाक काट गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, जिसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया.

जानकारी के अनुसार घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव निवासी 70 वर्षीय राम आशीष सिंह एवं 36 वर्षीय उनका पुत्र राकेश सिंह शामिल हैं. इधर राकेश सिंह ने बताया कि बाइक सवार तीन लोग बरात में शामिल होने के लिए उसके दरवाजे से होकर जा रहे थे और वह अपने दरवाजे पर खड़ा था, तभी उक्त युवकों द्वारा बाइक का हॉर्न लगातार बजाया जाने लगा. इसके बाद उक्त बाइक सवार युवकों द्वारा उसे गाली देते हुए हटने के लिए कहा गया. इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई. इसके बाद उक्त बाइक सवार युवकों द्वारा उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और दांत से उसके नाक को काट दिया. अपने बेटे को पिटता देखा, जब उसके पिता बीच बचाव करने आये, तो उक्त युवकों द्वारा उन्हें भी दांत काट लिया गया, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. वहीं, दूसरी ओर जख्मी राकेश सिंह ने गोलू, गुलशन एवं अंकित नामक युवक पर उनके दरवाजे के पास आकर बाइक का तेज हॉर्न बजाने व मना करने पर खुद को व अपने पिता राम आशीष सिंह को मारपीट व दंत काटकर जख्मी करने एवं अपने घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें