गांगी पुल के पास से हेरोइन के साथ पकड़े गये तीन तस्कर

नगर थाना क्षेत्र के गौसगंज गांगी पुल के पास से किये गये गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 10:13 PM

आरा.

भोजपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी है. हेरोइन के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया. इसकी जानकारी देते हुए एसपी प्रमोद कुमार ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की नगर थाना क्षेत्र के गौसगंज गांगी पुल के पास तीन व्यक्ति द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है. मिली सूचना के आधार पर सत्यापन के बाद मादक पदार्थ की गिरफ्तारी को लेकर थानाध्यक्ष देवराज राय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांगी तरफ से आने जाने वाली वाहन चेकिंग के क्रम में एक मोटरसाइकिल पर तीन सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे. तलाशी के क्रम में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से कागज में बांधा 41 पुड़िया हेरोइन गिरफ्तार किया गया, जिसका वजन 25.33 ग्राम है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तस्कर में मो सलमान अंसारी, पटना जिला के दानापुर थानांतर्गत लाल कोठी वार्ड नंबर 13 का रहने वाला है. वहीं सचिन कुमार भी लाल कोठी का रहने वाला है. जबकि राहुल गुप्ता दानापुर थाना के न्यू कॉलोनी सुलतानपुर का रहनेवाला है. इसके पास से 25.33 ग्राम हेरोइन , एक मोटरसाइकिल तथा दो मोबाइल बरामद किया गया है. बता दें कि जिले में शराब की तस्करी के साथ-साथ हेरोइन की तस्करी भी काफी बढ़ गयी है.हालांकि पुलिस इसपर नकेल कसने के लिए हर दिन जिले के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर धंधेबाजों को पकड़ कर जेल भी भेज रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version