16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:09 am
16.1 C
Ranchi
HomeBiharArrahइंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करनेवाला किशोर गिरफ्तार

इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करनेवाला किशोर गिरफ्तार

- Advertisment -

उदवंतनगर/आरा.

इंस्टाग्राम पर कट्टा से फायर करते हुए वीडियो वायरल करना किशोरों को भारी पड़ा. उन्हें हवालात की हवा खानी पड़ी. इस मामले में पुलिस ने कोहड़ा गांव के दो लड़कों तथा उनके निशानदेही पर थाना क्षेत्र के नीमा गांव से एक युवक को दो कट्टा व चार कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. एसपी ने इस घटना की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी. पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि उदवंंतनगर थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव से पुलिस ने दो युवकों को कट्टा से फायर करते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करने के मामले में हिरासत में लिया. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए उदवंंतनगर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव के नेतृत्व में पुलिस दल गठित किया गया, जिसमें एएसआइ नीतीश कुमार सहित कई सिपाही शामिल थे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोहड़ा गांव से पहले एक 16 वर्षीय आरोपित को गिरफ्तार किया. उसके पास से 315 बोर का दो कारतूस बरामद किये गये. कोहड़ा गांव से ही उसके साथी को पुलिस ने दबोचा. इसके पास से भी दो कारतूस बरामद किये गये. वायरल हथियार के बारे में पूछताछ करने पर आरोपित ने थाना क्षेत्र के नीमा गांव निवासी एक मित्र के पास कट्टा होने की बात कही. पुलिस ने दोनों को अभिरक्षा में लेकर नीमा गांव पहुंची, जहां धनंजय सिंह के दालान पर से हथियार की लेन देन की बात कही गयी. पुलिस ने दालान की तलाशी में दो कट्टा बरामद किया. मौके पर मौजूद धनंजय सिंह के पुत्र पवन कुमार (19) को अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार किया. पूछताछ करने पर पंकज ने बताया कि हथियार उसके मित्र का है और वह यहां रखता है. पुलिस को इस मामले में अमित की तलाश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

उदवंतनगर/आरा.

इंस्टाग्राम पर कट्टा से फायर करते हुए वीडियो वायरल करना किशोरों को भारी पड़ा. उन्हें हवालात की हवा खानी पड़ी. इस मामले में पुलिस ने कोहड़ा गांव के दो लड़कों तथा उनके निशानदेही पर थाना क्षेत्र के नीमा गांव से एक युवक को दो कट्टा व चार कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. एसपी ने इस घटना की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी. पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि उदवंंतनगर थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव से पुलिस ने दो युवकों को कट्टा से फायर करते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करने के मामले में हिरासत में लिया. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए उदवंंतनगर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव के नेतृत्व में पुलिस दल गठित किया गया, जिसमें एएसआइ नीतीश कुमार सहित कई सिपाही शामिल थे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोहड़ा गांव से पहले एक 16 वर्षीय आरोपित को गिरफ्तार किया. उसके पास से 315 बोर का दो कारतूस बरामद किये गये. कोहड़ा गांव से ही उसके साथी को पुलिस ने दबोचा. इसके पास से भी दो कारतूस बरामद किये गये. वायरल हथियार के बारे में पूछताछ करने पर आरोपित ने थाना क्षेत्र के नीमा गांव निवासी एक मित्र के पास कट्टा होने की बात कही. पुलिस ने दोनों को अभिरक्षा में लेकर नीमा गांव पहुंची, जहां धनंजय सिंह के दालान पर से हथियार की लेन देन की बात कही गयी. पुलिस ने दालान की तलाशी में दो कट्टा बरामद किया. मौके पर मौजूद धनंजय सिंह के पुत्र पवन कुमार (19) को अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार किया. पूछताछ करने पर पंकज ने बताया कि हथियार उसके मित्र का है और वह यहां रखता है. पुलिस को इस मामले में अमित की तलाश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें