पिकअप ने तीन छात्राओं को रौंदा, एक की मौत

आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर जाम की सड़क

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 9:53 PM
an image

आरा/अगिआंव.

आरा-अरवल मार्ग पर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के वरुणा गांव स्थित पचभरवा पुल के समीप शुक्रवार की सुबह बेलगाम पिकअप ने ट्यूशन पढ़कर घर वापस लौट रही तीन छात्राओं को रौंद दिया. हादसे में एक छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दो छात्राएं गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं, जिसके बाद जख्मी छात्राओं को परिजनों द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. वहीं, घटना के बाद चालक पिकअप वैन को छोड़ कर मौके से फरार हो गया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जानकारी के अनुसार मृत छात्रा नारायणपुर थाना क्षेत्र के वरुणा गांव वार्ड नंबर 14 निवासी हरेंद्र कुमार की 16 वर्षीया पुत्री श्रुति कुमारी है एवं वह इंटर की छात्रा थी. जबकि घायलों में उसी गांव के निवासी रमेश कुमार की 16 वर्षीया पुत्री व मृत छात्रा की चचेरी बहन सीता कुमारी एवं लाल बाबू सिंह की 14 वर्षीया पुत्री व उसकी दोस्त अंजली कुमारी शामिल है. उधर घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर आरा-अरवल मार्ग पर वरुणा गांव स्थित पचभरवा पुल के समीप मृत छात्रा के शव को सड़क के बीचों-बीच सड़क जाम कर दिया.

आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा करीब सात घंटे तक सड़क को जाम रखा गया. सड़क जाम होने के कारण सड़क की दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं एवं आवागमन पूरी तरह ठप रहा. वहीं सड़क जाम की सूचना पाकर नारायणपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार एवं अगिआंव अंचलाधिकारी फौरन वहां पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने लगे. पुलिस एवं सीओ के काफी मशक्कत करने एवं मुआवजे को तुरंत देने के आश्वासन देने के बाद जाम को हटाया गया. इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. इधर मृत छात्रा के चाचा रमेश कुमार ने बताया कि हर रोज की तरह वह तीनों शुक्रवार की सुबह भी सहार थाना क्षेत्र के ईनुरूखी गांव कंप्यूटर का ट्यूशन पढ़ने गयी थी. ट्यूशन पढ़कर जब वह पैदल वापस गांव लौट रही थी, उसी बीच वरुणा गांव स्थित पचभरवा पुल के समीप विपरीत दिशा से आ रही बेलगाम पिकअप ने उन्हें रौंद दिया, जिसमें उनकी भतीजी श्रुति कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकी उसकी सहेली अंजली कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इसके बाद परिजन द्वारा दोनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. बताया जाता है कि मृत छात्रा अपनी दो बहन व एक भाई में बड़ी थी. उसके परिवार में मां कांति देवी व एक बहन आंचल कुमारी एवं एक भाई आनंद है. घटना के बाद मृत छात्रा के घर में हाहाकार मच गया है. इस घटना के बाद मृत छात्रा की मां कांति देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. सड़क जाम के दौरान सहार पूर्वी जिला परिषद और जनसूराज पार्टी के नेता पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version