पानी से भरे गड्ढे में डूबने से पांच वर्षीया बच्ची की मौत
Police conducted post mortem of the dead body
आरा.
धोबहा थाना क्षेत्र के शुक्लपुरा गांव में शुक्रवार की सुबह पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृत बच्ची धोबहा थाना क्षेत्र के शुक्लपुरा गांव निवासी गोरख कहार की पांच वर्षीया पुत्री नव्या कुमारी है. इधर मृत बच्ची के बड़े पापा ने बताया कि उनके घर के पीछे गड्ढा है, जिसमें बाढ़ के समय आया पानी उसी में जमा हुआ है. शुक्रवार की सुबह-सुबह नव्या ट्यूशन पढ़ने गयी थी. ट्यूशन पढ़ने के बाद वह घर वापस लौटी. इसके बाद वह खेलते-खेलते घर के पीछे स्थित पानी गड्ढे के पास चली गयी. इसी बीच वह पानी भरे गड्ढे में गिरकर डूब गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. काफी देर बीत जाने के बाद जब परिजनों ने उसे खोजबीन करना शुरू किया, लेकिन वह कही नहीं मिली. इसके बाद परिजन पानी भरे गड्ढे में प्रवेश कर देखा तो वह उसमें डूबी हुई थी, जिसके बाद परिजनों ने उसके शव को पानी से बाहर निकाला. इसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृत बच्ची अपने तीन बहन व एक भाई में तीसरे स्थान पर थी. उसके परिवार में मां मुन्नी देवी व दो बहन जिया कुमारी, नंदनी कुमारी एवं एक भाई कान्हा है. घटना के बाद मृत बच्ची के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद बच्ची की मां मुन्नी देवी और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है