सवारी और धान से भरा ऑटो पलटा, गंभीर रूप से एक जख्मी

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रघुपुर गांव में बुधवार की दोपहर हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 10:14 PM
an image

आरा.

जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रघुपुर गांव में बुधवार की दोपहर सवारी व धान से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ऑटो पर सवार एक अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जबकि चार लोग बाल-बाल बच गये. इसके बाद जख्मी अधेड़ को इलाज आरा सदर अस्पताल लाया गया.जानकारी के अनुसार जख्मी अधेड़ थाना क्षेत्र के रघुपुर गांव के स्व.निर्मल सिंह के 45 वर्षीय पुत्र अजीत सिंह एवं पेशे से किसान हैं. इधर जख्मी अधेड़ के परिजन ने बताया के वह बुधवार की दोपहर खेत से ऑटो पर धान लोड कर गांव के ही अन्य लोगों के साथ सवार होकर वापस घर लौट रहे थे. इसी बीच रघुपुर गांव में ही उनका ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जबकि चार अन्य लोग बाल-बाल बच गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version