छत की कुंडी से लटका मिला युवक का शव मृतक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
घटना के बाद मृतक के परिवार में मचा है कोहराम
आरा.
टाउन थाना क्षेत्र के हवेली मस्जिद वलीगंज मुहल्ले में गुरुवार की रात छत की कुंडी से लटका एक युवक का शव बरामद हुआ है. शव के मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. वहीं, मृतक के परिजन द्वारा उसके ससुरालवालों पर ही फांसी लगाकर उसे मारने का आरोप लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतक टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा चौकी निवासी मो.अब्दुल रशीद का 36 वर्षीय पुत्र मो.वसीम है एवं वह पेशे से मजदूर था. इधर मृतक के बड़े भाई मो शमीम ने बताया कि उसके भाई की शादी वर्ष, 2016 में नसरीन से हुई थी. उसका एक मौसी का लड़का है, जिससे उसका अफेयर था और वह बराबर घर पर आता जाता था. जब उन्हें शक हुआ, तो उन लोगों ने उसे अलग कर दिया, जिसके बाद 2016 से ही उसका भाई अपने ससुराल वलीगंज हवेली मस्जिद के पास ही रहता था. जब कभी वह अपनी मां से मुलाकात करने के लिए आता, तो उसकी पत्नी नसरीन अपने मौसी के लड़के महबूब व अन्य लोगों के साथ आती और लड़ाई-झगड़ा करती. इसी बीच गुरुवार की रात जब वह अपने दुकान पर था, तभी उसे सूचना मिली कि उसके भाई ने फांसी लगा ली है. सूचना पाकर जब वह उसके ससुराल पहुंचा, तो उसने देखा कि वह छत की कुंडी से गले में गमछा बांधे लटका हुआ है. उसका एक पैर जमीन पर और एक पैर ऊपर है. इसके बाद उसने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना फॉरेन घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. वहीं, दूसरी तरफ मृतक के बड़े भाई मो. शमीम ने उसकी पत्नी नसरीन, उसकी मौसी का लड़का महबूब एवं ससुरालवालों पर अपने भाई को गले में फांसी लगाकर उसे मारने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व दो बहन में छोटा था. उसके परिवार में मां महमूदा खातून,पत्नी नसरीन खातून व दो बेटा एवं दो बेटी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की मां महमूदा खातून,पत्नी नसीम खातून एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है