Arrah Crime News: आरा में अपराधियों ने दरवाजे पर चढ़ की ताबड़तोड़ फायरिंग, घटना की जांच में जुटी पुलिस

Arrah Crime News: बिहार के आरा में इन दिनों अपराध के मामले बढ़ गए हैं. आए दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.

By Radheshyam Kushwaha | December 18, 2024 8:39 PM
an image

Arrah Crime News: बिहार के भोजपुर जिले में फायरिंग की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला शहर के नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा हाउसिंग मोहल्ले की है. जहां मंगलवार की देर रात पूर्व के आपसी विवाद को लेकर हथियारबंद लोगों द्वारा एक व्यक्ति के दरवाजे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई. फायरिंग की घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. हालांकि फायरिंग के दौरान किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हो पाई है. उधर, घटना की सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष विपिन बिहारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए है.

घटनास्थल से पुलिस ने किया खोखा बरामद

भोजपुर पुलिस ने घटनास्थल से आधा दर्जन खोखा भी बरामद किया है, इसके अलावे पुलिस आसपास के इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. जानकारी के अनुसार, चंदवा हाउसिंग मोहल्ले में दो पक्षों के बीच कई वर्ष से आपसी वर्चस्व को लेकर विवाद चला आ रहा है. जिसे लेकर दोनों पक्ष कई बार आमने-सामने भी आ चुके हैं. मंगलवार की देर रात दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा पहले दशरथ यादव के दरवाजे पर जाकर गाली-गलौज किया गया. उसके बाद दशरथ यादव के परिवार वाले दूसरे पक्ष के दरवाजे पर गाली-गलौज करते हुए रोड़ेबाजी कर दी. जिसके बाद मंगलवार की देर रात दूसरे पक्ष के लोग हथियार से लैस होकर दोबारा दशरथ यादव के दरवाजे पर गए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

बिहार क्राइम से जुड़ी अन्य खबरे पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

मकान का दरवाजा नहीं खुले होने के कारण किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुआ. वहीं फायरिंग किसने और क्यों की? यह कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है. इस मामले में नवादा थानाध्यक्ष विपिन बिहारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व का विवाद है. उसी विवाद में फायरिंग की गई है. पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है. पुलिस आरोपियों की घेराबंदी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित चंदवा हाउसिंग निवासी हरेराम यादव है. वह इससे पहले भी एक फायरिंग के मामले में फरार चल रहा था. पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. इस घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

Also Read: IAS संजीव हंस पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, देश के तीन महानगरों में करोड़ों की सात संपत्तियां जब्त

Exit mobile version