थ्रेसर, ट्रैक्टर व धान फसल जलकर नष्ट

थ्रेस ने निकली चिंगारी से लगी आग

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 8:11 PM

-27-प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहा थाना अंतर्गत भवानीपुर गांव में रविवार की दोपहर धान तैयारी करने के दौरान थ्रेसर से लगी आग में फसल सहित थ्रेसर व ट्रैक्टर जल कर बर्बाद हो गये. जानकारी अनुसार फुलकाहा थाना क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत के अमरोरी वार्ड संख्या 14 निवासी रामप्रसाद यादव अपने खेत भवानीपुर में धान तैयारी कर रहे थे. अचानक थ्रेसर से निकली चिंगारी से धान के बोझे में आग लग गयी. किसी तरह अपने खेतों में काम कर रहे दूसरे ग्रामीणों द्वारा पंपसेट की मदद से आग पर काबू पाया चाहा. लेकिन तब तक आग भीषण रूप ले चुकी थी. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी. इसके बाद घटनास्थल पर अग्निशमन वाहन की मदद से आग को नियंत्रित किया गया. लेकिन तब तक धान की फसल ट्रैक्टर व थ्रेसर पूरी तरह जल कर बर्बाद हो चुका था. घटना की जानकारी प्रखंड प्रशासन को दूरभाष पर ग्रामीणों ने दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version