बंद पड़े घर में चोरी
पुलिस ने लिया मामले का जायजा
2-प्रतिनिधि, भरगामा
थाना क्षेत्र के धनेश्वरी पंचायत में एक बंद पड़े घर में चोरी हो गयी. गृहस्वामी ललित प्रसाद श्रीवास्तव अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने मुजफ्फरपुर गए हुए थे. घटना की सूचना पर भरगामा पुलिस ने भी मामले का जायजा लिया. बताया गया कि चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया. इसके बाद दो कमराें का ताला तोड़ कर दो अलमारी का लॉक तोड़कर जेवरात की चोरी कर ली. चोरी की घटना की सूचना लोगों ने गृहस्वामी को दी. चोरी गये सामानों का आकलन वे नहीं कर सकते हैं. घर आने के बाद वे बता पायेंगे.——–
मारपीट में तीन घायल
पलासी. प्रखंड के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिला सहित तीन व्यक्ति घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज पलासी पीएचसी में कराया गया. घायलों में कलियागंज गांव की नसीमा, धपरी गांव की पिंकी देवी, व पप्पू कुमार यादव शामिल है. पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है और इलाज जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है