बीएसओ की अनुपस्थिति से डीलरों की मनमानी चरम पर
उपभोक्ताओं ने लगाये कई आरोप
बीडीओ की बातों को गंभीरता से नहीं लेते आपूर्ति पदाधिकारी 1- प्रतिनिधि, जोकीहाट जोकीहाट प्रखंड में पदस्थापित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुक्ति कुमार लश्कर के कार्यालय से अधिकांश गायब रहने से जन वितरण संबंधित शिकायतें सुनने वाला कोई नहीं है. परिणाम स्वरूप डीलरों द्वारा उपभोक्ताओं का शोषण खुलेआम हो रहा है. लोगों का कहना है कि एमओ साहब जिला मुख्यालय में बैठकर ही विभागीय काम निपटाते हैं. विगत बाढ़ के दौरान भी दर्जनों लोग जन वितरण दुकानदारों की शिकायत लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे लेकिन एमओ की अनुपस्थिति के कारण उनकी बातें नहीं सुनी गई. वहीं एमओ की अनुपस्थिति के सिलसिले में जब बीडीओ रणवीर कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आपूर्ति पदाधिकारी की अनुपस्थिति कोई नई बात नहीं है. कई बार मैंने अनुमंडल पदाधिकारी को जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि एमओ का वेतन भुगतान जिला से होता है. इसलिए मेरी बातों को एमओ गंभीरता से नहीं लेते हैं. मालूम हो कि शनिवार को एक बजकर 16 मिनट में प्रभात खबर संवाददाता ने लोगों की शिकायत पर जोकीहाट एमओ कार्यालय पहुंचकर देखा तो कार्यालय बंद था. लोग हल्ला कर रहे थे. एक अंचल कर्मी ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि एमओ साहब तब आते हैं. जब किसी वरिष्ठ अधिकारियों के आने की आहट सुनते हैं. जोकीहाट नगर पंचायत के वार्ड पार्षद मो कासिम ने बताया कि एमओ साहब को नहीं देखते हैं. शुक्रवार व मंगलवार को एक कर्मी को कभी कभी देखते हैं. प्रखंड वासियों का कहना है कि डीलर पांच किलो के बदले चार किलो अनाज देता है. बाढ़ के दिनों में भी चार किलो प्रति यूनिट दिया जबकि रुपये पांच किलो का लिया जाता है. गिरदा, दभड़ा, काकन, सिमरिया से लोग पहुंचकर शनिवार को नाराजगी जाहिर की. लोगों का कहना था कि वरीय पदाधिकारी इस मामले में संज्ञान ले. ————— सेविका को दी अटेंडेंस बनाने की जानकारी कुर्साकांटा. प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में शनिवार को प्रखंड क्षेत्र की आंगनबाड़ी केंद्र सेक्टर 02 की आंगनबाड़ी सेविका को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. महिला पर्यवेक्षिका सत्यम कंचन ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका को एसएसए के माध्यम से अटेंडेंस बनाने को लेकर विस्तृत जानकारी दी गयी. इसके साथ ही केंद्र के संचालन को लेकर जानकारी दी गई है. जिसमें केंद्र समय पर खुलने व बंद होने, पोषाहार का वितरण जारी निर्देश का पालन करते करने, आंगनबाड़ी केंद्रों पर संचालित विभिन्न महत्वाकांक्षी व लोक कल्याणकारी योजनाओं का सुचारू रूप से संचालित करने, केंद्र में नामांकित बच्चों का पठन पाठन सुचारू रूप संचालित करना सुनिश्चित करने, अन्न परासन, गोद भराई जैसे कार्यों को पारदर्शी तरीके से संचालित करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिया गया है. इस मौके कर महिला पर्यवेक्षिका जयंती विश्वास,निभा भारती सहित सेक्टर 2 की सभी आंगनबाड़ी सेविका थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है