18.1 C
Ranchi
Thursday, February 27, 2025 | 09:00 am
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

गुस्ताख-ए-रसूल के खिलाफ की जाये कड़ी कानूनी कार्रवाई : मुफ्ती अंसार कासमी

Advertisement

हजारों लोग हुए सभा में शामिल

Audio Book

ऑडियो सुनें

सीमांचल अधिकार मंच द्वारा आयोजित जनसभा में उमड़ा जनसैलाब पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने अमन शांति व भाईचारे का दिया पैगाम फोटो-12-सभा को संबोधित करते मंच अध्यक्ष व अन्य. फोटो-13-सभा में मौजूद लोग. प्रतिनिधि, फारबिसगंज पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्ललाहो वसल्लम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले गुस्ताखे रसूल के खिलाफ सीमांचल अधिकार मंच फारबिसगंज ने शनिवार को शहर के ऐतिहासिक करबला ईदगाह के मैदान में विशाल जनसभा कार्यक्रम का आयोजन किया. सभा की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष शाहजहां शाद ने व संचालन मौलाना आस मोहम्मद व मौलाना अब्दुर्रहमान कासमी साहब ने संयुक्त रूप से की. गुस्ताखे रसूल के खिलाफ आयोजित जन सभा में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. गुस्ताखे रसूल के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाये जैसे स्लोगन लिखी तख्ती व तिरंगा झंडा लोग अपने अपने हाथों में लेकर सभा में पहुंचे व मंच पर मौजूद उलेमाओं, बुद्धिजीवियों व स्कॉलरों के संबोधन को सुना. इस मौके पर सभा में मौजूद जन सैलाब को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे मुफ़्ती अंसार कासमी ने कहा कि अल्लाह ने हमारे नबी पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्ललाहो अलैहे वसल्लम को पूरी दुनिया के लिए रहमत बना कर भेजा. पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्ललाहो अलैहे वसल्लम ने अमन शांति व आपसी भाईचारा का पैगाम दिया. उन्होंने कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्ललाहो अलैहे वसल्लम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले गुस्ताखे रसूल के खिलाफ सरकार सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करे. जबकि जामिअत उलेमा ए हिंद के मुफ़्ती अतहर क़ासमी साहब ने कहा कि गुस्ताखे रसूल के खिलाफ ये इस शांतिपूर्ण जनसभा के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचाना है कि सरकार गुस्ताखे रसूल के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करें. वहीं स्कॉलर आशीष रंजन व भाकपा नेता गेनालाल महतो ने कहा कि मुसलमान ने हमेशा मोहब्बत का पैगाम दिया है. आज उनके नबी की शान में जो गुस्ताखी की जा रही है. मैं मांग करता हूं कि ऐसे लोगों पर गंभीर धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई हो. सभा को मुख्य रूप से मौलाना शाहिद आदिल क़ासमी,पूर्व विधायक जाकिर सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनवर हुसैन खान, मौलाना फिरोज नोमानी, मुफ़्ती जावेद, हाफिज गयासुद्दीन,हाफिज उमर फारूक,कारी हसीब,मो आफताब,मौलाना मुमताज, हाजी तहसीन साहब,रियाज अनवर,मोती अंसारी,मुखिया,मौलाना अब्दुल जब्बार नदवी, मुफ़्ती अब्दुरशीद, मुफ्ती याकूब, कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिन्हा,समाजसेवी वाहिद अंसारी, हाफिज रिजवान साहब,मौलाना कामरुज्जमा साहब,मौलाना शराफत हुसैन साहब,मो सादिक आलम,रहमत अली, रशीद जुनैद,खत्ताब अंसारी ,फैजान आलम,अनवर राज,गुड्डू अली,रहमत अली,मुख्तार आलम सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया. वही धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव गुड्डू अली ने किया. जबकि सभा का समापन दुआ के बाद किया गया. कार्यक्रम के समापन के उपरांत मंच के अध्यक्ष के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीओ को सौंपा. एसडीओ व एसडीपीओ कर रहे थे मॉनिटरिंग फोटो-14-सभा स्थल के समीप मौजूद एसडीओ, एसडीपीओ व गणमान्य लोग. फारबिसगंज. गुस्ताख ए रसूल के खिलाफ सीमांचल अधिकार मंच फारबिसगंज द्वारा शनिवार को शहर के ऐतिहासिक ईदगाह करबला के मैदान में आयोजित जन सभा के दौरान अनुमंडल प्रशासन के द्वारा विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी. एसडीओ शैलजा पांडेय व एडीपीओ मुकेश कुमार साहा स्वयं सुरक्षा व विधि व्यवस्था का मॉनिटरिंग कर रहे थे. जबकि अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण, बीडीओ संजय कुमार, सीओ चंद्रशेखर कुमार यादव, नप ईओ सूर्यानंद सिंह, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, नरपतगंज थानाध्यक्ष अनि कुमार विकास, बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी सक्रिय रूप से लगे रहे. हालांकि जदयू प्रदेश सचिव रमेश सिंह,पूनम पांडिया, युवा व्यवसायी सह समाजसेवी इजहार अंसारी, बेलाल अली, इरशाद सिद्दीकी, मुमताज सलाम सहित अन्य समाजसेवी प्रशासनिक पदाधिकारियों के सहयोग में सक्रिय रूप से लगे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर