30 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

चोरी की बाइक जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 8:26 PM

14-प्रतिनिधि, नरपतगंज घूरना पुलिस ने गुरुवार रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर घूरना अचरा मार्ग के पथराहा कब्रिस्तान के समीप 30 बोतल नेपाली शराब के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जहां आवश्यक जांच के बाद तस्करी में प्रयोग करने वाले बाइक चोरी का निकला. गिरफ्तार तस्कर में अचरा पंचायत के भेरवार वार्ड संख्या एक निवासी जगदीश पासवान पिता हरिलाल पासवान बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार तस्कर गुरुवार रात्रि 30 बोतल नेपाली शराब लेकर बॉर्डर के रास्ते चोरी का बाइक के साथ अचरा की ओर जा रहा था. इसी बीच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ——– एक वारंटी गिरफ्तार नरपतगंज. फुलकाहा पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार वारंटी में भंगही निवासी मो शमशुल पिता भोला बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष रौनक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version