वेतन नहीं मिलने से नाराज स्वच्छता कर्मियों ने किया प्रदर्शन

वेतन नहीं मिलने से होती है परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 8:26 PM

10- प्रतिनिधि, परवाहा बीते एक वर्ष से वेतन नहीं मिलने से नाराज स्वच्छता कर्मियों ने सोमवार को रानीगंज प्रखंड मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे विस्टोरिया पंचायत के साबिर, दयानंद बहरदार, रंजन कुमार, रमेश ऋषिदेव, मुख्तार आलम, आदि ने बताया कि हमलोग पिछले एक साल से विस्टोरिया पंचायत में सफाई का काम करते हैं. स्वच्छता कर्मी के रूप में बहाली की गयी थी कि काम के शुरुआती तीन महीने हर महीने 1500 रुपये की दर से मिलेंगे. इसके बाद हर महीने तीन हजार रुपये मिलेंगे. लेकिन हमलोगों को साफ सफाई का काम करते हुए एक साल से अधिक समय हो गया है. लेकिन अबतक एक भी रुपये नहीं मिला है. हमलोगों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है. कोई सुनने वाला नहीं है. यदि हमलोगों को जल्द पैसे नहीं मिलेगा तो हमलोग उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. मामले को लेकर बीडीओ रीतम कुमार चौहान ने बताया कि डीआइओ के आइडी पासवर्ड एक्सपायर हो गया है. जिसके कारण स्वच्छता कर्मियों को पैसा नहीं मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version