26.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 07:35 pm
26.1 C
Ranchi
HomeBiharArariaजल जमाव से त्रस्त लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

जल जमाव से त्रस्त लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

- Advertisment -

फोटो:-16-विरोध प्रदर्शन करते नगर वासी. प्रतिनिधि, अररिया शहर के आश्रम चौक से महादेव चौक जाने वाली मार्ग में नाले से निकल रही पानी से उत्पन्न हुई जल-जमाव की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने रविवार को आश्रम चौक के समीप सड़क जाम कर नगर परिषद के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद व वार्ड पार्षद के विरुद्ध नारे भी लगाएं. प्रदर्शन करने में स्थानीय लोगों में सुष्मिता ठाकुर, सपना दास, पप्पू ठाकुर, मुकेश ठाकुर, अरविंद जैन, कुनाल ठाकुर सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन टैक्स लेने में आगे रहती है. लेकिन लोगों को सुविधा प्रदान करने में पीछे रहती है. जलजमाव की समस्या को लेकर नगर परिषद प्रशासन के पास कोई मास्टर प्लान ही नहीं है, पिछले एक सप्ताह से हो रही लगातार बारिश के बाद सड़क पर 1 से 2 फिट नाले का पानी जम गया है. जिससे उन लोगों का घर से निकलना भी दुश्वार हो गया है. बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर कई बार नगर परिषद प्रशासन को अवगत कराया गया. लेकिन उन लोगों के समस्या का कोई निदान नहीं किया जा रहा है. जिसके बाद उन लोगों के द्वारा सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं स्थानीय निवासी विकास कुमार ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से इस वार्ड के लोग बरसात के सीजन में जलजमाव की समस्या से जूझते आ रहे हैं. आश्रम चौक से गुड्डू जनरल स्टोर तक जलजमाव रहने के कारण स्कूल से बच्चों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जब बारिश होती है तो नाले से पानी ओवर फ्लो होता है, यह कैसा नाला बनाया गया है. इतना ज्यादा बदबू है इस पानी में की लोगों का दम घुट रहा है. अभी डेंगू मलेरिया का समय है. वहीं मामले को लेकर वार्ड संख्या 10 की वार्ड पार्षद डिम्पल देवी ने बताया कि जल निकासी को लेकर नगर परिषद के द्वारा एक होंडा मशीन की खरीदारी की गई है. जिससे समय समय पर पानी निकासी करवाई जाती है. नाला डाउन होने के कारण नाले से निकले पानी से जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है. जिसको लेकर उनके द्वारा नगर परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक में रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

फोटो:-16-विरोध प्रदर्शन करते नगर वासी. प्रतिनिधि, अररिया शहर के आश्रम चौक से महादेव चौक जाने वाली मार्ग में नाले से निकल रही पानी से उत्पन्न हुई जल-जमाव की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने रविवार को आश्रम चौक के समीप सड़क जाम कर नगर परिषद के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद व वार्ड पार्षद के विरुद्ध नारे भी लगाएं. प्रदर्शन करने में स्थानीय लोगों में सुष्मिता ठाकुर, सपना दास, पप्पू ठाकुर, मुकेश ठाकुर, अरविंद जैन, कुनाल ठाकुर सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन टैक्स लेने में आगे रहती है. लेकिन लोगों को सुविधा प्रदान करने में पीछे रहती है. जलजमाव की समस्या को लेकर नगर परिषद प्रशासन के पास कोई मास्टर प्लान ही नहीं है, पिछले एक सप्ताह से हो रही लगातार बारिश के बाद सड़क पर 1 से 2 फिट नाले का पानी जम गया है. जिससे उन लोगों का घर से निकलना भी दुश्वार हो गया है. बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर कई बार नगर परिषद प्रशासन को अवगत कराया गया. लेकिन उन लोगों के समस्या का कोई निदान नहीं किया जा रहा है. जिसके बाद उन लोगों के द्वारा सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं स्थानीय निवासी विकास कुमार ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से इस वार्ड के लोग बरसात के सीजन में जलजमाव की समस्या से जूझते आ रहे हैं. आश्रम चौक से गुड्डू जनरल स्टोर तक जलजमाव रहने के कारण स्कूल से बच्चों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जब बारिश होती है तो नाले से पानी ओवर फ्लो होता है, यह कैसा नाला बनाया गया है. इतना ज्यादा बदबू है इस पानी में की लोगों का दम घुट रहा है. अभी डेंगू मलेरिया का समय है. वहीं मामले को लेकर वार्ड संख्या 10 की वार्ड पार्षद डिम्पल देवी ने बताया कि जल निकासी को लेकर नगर परिषद के द्वारा एक होंडा मशीन की खरीदारी की गई है. जिससे समय समय पर पानी निकासी करवाई जाती है. नाला डाउन होने के कारण नाले से निकले पानी से जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है. जिसको लेकर उनके द्वारा नगर परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक में रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें