नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन
प्रतिनिधि, परवाहा रविवार को रानीगंज थाना क्षेत्र के जगता बाजार से पश्चिम कलवर्ट के पास चार बजे के करीब ओवरटेक कर दो बाइक पर सवार पांच हथियारबंद बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर एक सीएसपी संचालक से दो लाख 41 हजार नकद व एक मोबाइल लूट लिए. सीएसपी संचालक रामकृष्ण दास पप्पू जगता स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से दो लाख 41 हजार रुपये की निकासी कर रुपये को डिक्की में रखकर अपने घर महथावा जा रहे थे. जैसे ही सीएसपी संचालक जगता बाजार से पश्चिम कलवर्ट के पास पहुंचे एक अपाची बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर घेर लिया और हथियार के बल पर बाइक को रुकवाया व चाबी खेत में फेंक दिया. इसके बाद सीएसपी संचालक के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. लूटकांड को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश फरार हो गये. घटना को लेकर महथाबा बाजार बैंक ऑफ बड़ोदा के सीएसपी संचालक पीड़ित रामकृष्ण दास पप्पू ने बताया कि सभी अपराधी का चेहरा ढका हुआ था. घटना की सूचना पर रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये हैं.
———-आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी
सिमराहा. सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पोठिया पंचायत के बैले पोठिया स्थित आंगनवाड़ी केंद्र भवन की खिड़की तोड़ कर रविवार की रात्रि एलसीडी, मोटर आदि की चोरी कर ली. इस संबंध में आंगनबाड़ी सेविका कविता कुमारी ने सिमराहा थाना में लिखित सूचना दी है. थाने को सौंपे गए आवेदन में सेविका ने बताई है कि वार्ड संख्या 11 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र बड़ी मुसहरी कोड संख्या 17153 के बने आंगनबाड़ी भवन का खिड़की तोड़ कर उसमें लगे पानी फिल्टर तोड़ दिया. केंद्र पर लगे एलसीडी व एक एचपी का मोटर चुरा लिया. सेविका ने बताया कि मुख्यमंत्री के संभावित यात्रा को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र पर एलसीडी, मोटर लगाया गया था. वहीं सूचना पर सिमराहा थानाध्यक्ष सह पुनि प्रेम कुमार भारती ने घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों व सेविका, सहायिका से घटना की जानकारी ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है