सेविकाओं को दी पोषण ट्रैकर एप की जानकारी
प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन पलासी में मंगलवार को आंगनबाड़ी की सेविकाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.
पलासी. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन पलासी में मंगलवार को आंगनबाड़ी की सेविकाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में प्रखंड की पेचैली, सुखसैना, रामनगर पंचायत की सेविकाओं ने भाग लिया. प्रशिक्षण में सेविकाओं को पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से लाभुकों को टीएचआर वितरण के लिये फेस रिकॉग्नाइजेशन सिस्टम एंड केवाईसी के द्वारा योग्य लाभुक गर्भवती, धात्री, कोपुषित, अतिकुपोषित को एंट्री करने की विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रशिक्षक प्रणव कुमार ने बताया कि टीएचआर वितरण के लिए सेविकाओं का आधार मोबाइल से लिंक करनी जरूरी है. इस क्रम में उन्होंने पोषण ट्रैकर एप में लाभुकों को एंट्री कर एफआरएस संबंधित सेविकाओं को विस्तृत जानकारी दी. मौके पर प्रखंड समन्वयक प्रणव कुमार, गजाला राही, सगुफ्ता, नाजरीन, बीवी सनोवर, बीवी रेशमा परवीन, नगमा खातून, बीवी हमीरा, गुलशन आरआ, बीवी साजदा, बीवी अहमदी खातून, पिंकी खातून सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. —— सार्वजनिक पुस्तकालय भवन का कराया जायेगा जीर्णोद्धार फारबिसगंज. अनुमंडल कार्यालय के सभागार परिसर में मंगलवार को एसडीओ शैलजा पांडेय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. इसमें फारबिसगंज शहर में स्थित सार्वजनिक पुस्तकालय के जीर्णोद्धार किये जाने के विषय पर मौजूद पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों ने अपने-अपने महत्वपूर्ण विचारों व सुझावों को विस्तृत रूप से रखा. बैठक में मौजूद लोगों ने कहा कि शहर के सार्वजनिक पुस्तकालय का भवन बिल्कुल जर्जर अवस्था में है. इसका जीर्णोद्धार कराया जाना आवश्यक है. बैठक में मौजूद मुख्य पार्षद वीणा देवी ने कहा कि जर्जर हो चुका शहर का सार्वजनिक पुस्तकालय भवन को तोड़ कर नया भवन का निर्माण नप के द्वारा कराया जा सकता है. जबकि नप ईओ ने कहा कि सार्वजनिक पुस्तकालय का उक्त जर्जर भवन जिस भूमि पर है उक्त भूमि के संदर्भ में सीओ से सर्वे कराया जा सकता है. इसके बाद नप सार्वजनिक पुस्तकालय के उक्त जर्जर भवन को तोड़ कर नये भवन का निर्माण कराया जायेगा. जबकि बैठक में मौजूद अन्य सदस्यों ने पुस्तकालय में किताबों के लिये रैक बनाने के साथ साथ लाइब्रेरी के लिये काउंटर बनवाने सहित अन्य महत्वपूर्ण सुझाव दिये. बैठक में मौजूद नप ईओ को एसडीओ ने निर्देशित करते हुए कहा कि सार्वजनिक पुस्तकालय के जमीन की स्थिति व स्वामित्व को लेकर जानकारी प्राप्त कर अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के बाद जर्जर भवन के स्थान पर नप नया भवन बना सकते हैं. मौके पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, इओ सूर्यानंद सिंह, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, नप स्वच्छता पदाधिकारी वंदना भारती, रमेश सिंह, समाजसेवी वाहिद अंसारी, उद्योगपति मूलचंद गोलछा, ज्योति भगत, रामनाथ भगत सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है