पति ने पत्नी के साथ की मारपीट
पति पर लगाया अवैध संबंध का आरोप
फोटो-10- सदर अस्पताल में इलाजरत बच्ची.प्रतिनिधि , जोकीहाट
जोकीहाट थाना के सिमरिया पंचायत काशीबाड़ी वार्ड संख्या 08 में पति-पत्नी में घरेलू विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. पत्नी ने पति मंजूर आलम पर आरोप लगाया है कि उनकी पति का किसी गैर औरत से अवैध संबंध है. दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग को लेकर पत्नी ने पति को शनिवार को समझाने की कोशिश की. लेकिन पति इस पर आक्रोशित हो गया व पत्नी महमूदा की पिटाई कर दी. पत्नी पड़ोसी के यहां छिपकर जान बचायी. कुछ देर बाद जब वह घर आयी तो देखी कि उनकी दो बेटियां 24 वर्षीय हीना परवीन व नौ वर्षीय सीरत बेहोश पड़ी है. पता करने पर उन्होंने पति मंजूर पर कीटनाशक दवा खिलाने का आरोप लगाया है. पीड़िता को सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया है. जहां इलाज चल रहा है. जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि अबतक उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है. फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल
पलासी.
प्रखंड क्षेत्र के पलासी से मदनपुर जाने वाली मार्ग स्थित डेहटी गांव के समीप शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइक पर तीन लोग घायल हो गये. घायलों में मदनपुर गांव की शशिकला देवी, रिचा कुमारी व रोहित कुमार झा शामिल हैं. तीनों घायलों को आनन-फानन में इलाज क लिए पीएचसी पलासी लाया गया. जहां जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि तीनों घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है