आग से पांच घर जले, लाखों का नुकसान

पीड़ित ने मुआवजा देने की लगायी गुहार

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 6:59 PM

-1-प्रतिनिधि, भरगामा

प्रखंड क्षेत्र के चरैया पासवान टोला वार्ड संख्या 14 में बुधवार की देर रात आग लग गयी. जिसमें पांच घर जल गये जिसमें नकदी, फर्नीचर, अनाज सहित कई सामान जल गये. पीड़ित परिवारों में मो अबुल हयात, मो जिसताक, मो इश्तियाक, मो मुश्ताक शामिल हैं. बताया गया कि घर के सभी सदस्य ठंड के कारण खाना खाकर सो गये. इस दौरान घरों से आग की लपटे उठने लगी. गृहस्वामी ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. घर में रखे 06 लाख नगद सहित पांच घर, दरवाजे पर बने गैरेज, हवा मशीन, गाड़ी धोने का मशीन, दो फ्रिज, गोदरेज, अनाज, वस्त्र, जेवरात, फर्नीचर सहित जरूरी दस्तावेज जल गये.अग्निशमन वाहन देर से पहुंचकर घंटों मशक्कत के बाद काबू पाया. इधर सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने बताया अगलगी की घटना की सूचना मिली है. घटनास्थल पर राजस्व कर्मचारी संजीव कुमार को भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद मुआवजे की प्रकिया की जायेगी.

———-

आग से दो घर जले, हजारों की क्षति

-2-कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमलदाहा के वार्ड संख्या 08 में बुधवार की संध्या आग लगने से दो दो घर जल गये. पीड़ित मो मुस्तफा पिता मो इलियास व मो असमत पिता मो मुस्तफा ने बताया कि घर में रखे अनाज, बर्तन, कपड़ा सहित अन्य सामान जल गये. सूचना पर पहुंचे मुखिया मो फिरोज आलम ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिया. वहीं अगलगी की सूचना सीओ सहित कुर्साकांटा थाना दी. सीओ आलोक कुमार ने बताया कि अगलगी की सूचना मिली है. राजस्व कर्मचारी को स्थल निरीक्षण को लेकर भेजा गया है. स्थल रिपोर्ट के आधार पर अगलगी पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version